महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार में पढ़ने का सुनहरा अवसर।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार में पढ़ने का सुनहरा अवसर।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर संकाओं में पढ़ने का सुनहरा अवसर आप सभी छात्रों के पास है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने CUET PG में पंजीकरण करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

छात्र अब CUET के जरिए 5 मई की रात 9.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 6 मई को खुलेगी और 8 मई को बंद होगी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार और महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में UG और PG पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश CUET और CUET PG पर आधारित है। इच्छुक और योग्य छात्र आज यानी 19 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

बता दें कि एनटीए ने CUET-PG 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण 21 मार्च को शुरू किया था। वहीं, पंजीकरण करने का आज 19 अप्रैल को आखिरी दिन था। लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने पंजीकरण करने की तारीख को बढ़ा दी है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लें।

योग्यता
CUET PG 2023 परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। हालांकि ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।

आवेदन शुल्क
इस साल आवेदन शुल्क में 200 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को अब 800 की जगह 1000 रुपए फॉर्म भरने के लिए देने होंगे। ओबीसी एनसीएल व जनरल ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 800 और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 750 रुपए शुल्क देना होगा। देश की 142 सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और निजी यूनिवर्सिटी सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर दाखिला देंगी।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में विशेष रूप से हिंदी, संस्कृत व अन्य मानविकी विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विषय की बाध्यता नहीं है, अर्थात आप किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण हैं तो आप इन विषयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcub.ac.in देख सकते हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए लिंक cuet.nta.nic.in है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!