नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य व जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती : सुदर्शन मुखीजा
विशाल फ्री मैडिकल कैम्प मेें 211 ने करवाई जांच
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य व जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती और वह कार्य हमेशा सफल होता है, क्योंकि ऐसे कार्यो में परमपिता परमात्मा स्वयं विराजमान हो कर सभी कार्य सफल करते है। उक्त वक्तव्य, भजन सम्राट श्री सनातन धर्म सेवा समिति के मुख्य सेवादार सुदर्शन मुखीजा ने स्थानीय पटेल नगर मार्किट में स्थित पंचायती पंजाबी धर्मशाला में श्री सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों के लिए लगाए गए 12 वें विशाल फ्री मैडिकल कैम्प मेें उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए यह बात कहीं।
फ्री मेडिकल कैम्प के प्रारंभ से पूर्व, समिति प्रमुख सुदर्शन मुखीजा नवनिर्वाचित पार्षद राजेन्द्र बिड़लान,डॉ. नमृता अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रभु भक्त अनिल सहगल, व सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप से फ्री मैडिकल कैम्प का शुभारंभ किया।
मैडिकल कैम्प में नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ. नमृता अग्रवाल व उनकी टीम ने शिविर में आए 211 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें दवाईयां चश्मे दिए। इस के अलावा काफी मरीजों की आंखों के ऑपरेशन की सलाह दी जो समिति द्वारा फ्री करवाए जाएंगे व इसके अलावा नम्बर के चश्मे व दवाइयां उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सेवा समिति के सदस्यों ने आए अतिथियों व वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिंह भेंट किया।
इस मौके पर समिति प्रमुख सुदर्शन मुखीजा, डॉ. प्रभु भक्त अनिल सहगल, हरीश मधु, अश्विन मुखीजा,एच आर ठकराल, विरेंद्र रहेजा,भूषण कालड़ा, राहुल सहगल, अशोक मुखीजा, मंजू ठकराल, साक्षी डुडेजा, ईश्वर देवी, सीमा डुडेजा,अनुराधा, इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े………….
- इक्कीसवीं सदी का बृहद महायज्ञ सूर्यमंदिर कोठेया नाराव परिसर में होगा
- NRI हत्याकांड से जुड़े दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की गोली से हुए घायल
- राष्ट्र निर्माण की नई रणनीति, नए संकल्प पर काम होगा-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले