अच्छे डॉक्टर दे सकते हैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं -डॉ हैदर
* डॉ प्रभात कुमार के क्लीनिक का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के हॉस्पिटल रोड में शुक्रवार को डॉ प्रभात कुमार के क्लीनिक का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध डॉ इमादुद्दीन हैदर, डॉ अशरफ अली,कांग्रेस नेता बच्चा सिंह आदि ने फीता काटकर किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ इमादुद्दीन हैदर ने कहा कि अच्छे डॉक्टरों के रहने क्षेत्रवासियों को ज्यादा चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पब्लिक को सीवान और गोपालगंज नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें स्थानीय स्तर पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हो सकेंगी। डॉ हैदर ने कहा कि डॉ प्रभात कुमार अच्छे संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है तो वे निश्चित रुप से
बढ़िया इलाज भी करेंगे। उन्होंने कहा कि 80 के दशक से इस क्षेत्र के बीमारों को जन स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने के चलते सीवान व गोपालगंज जाना पड़ता था। लेकिन आज बड़हरिया में चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ने से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे डॉक्टरों की बड़हरिया में संख्या बढ़ती है तो इसका सीधा लाभ बड़हरियावासियों को मिलेगा। इस मौके पर जदयू नेता मुर्तुजा अली पैगाम, पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम, राजद नेता बबन राम, पूर्व जिला पार्षद मो सोहैल, डॉ अनुप कुमार,डॉ अमर कुमार,डॉ सनाउल्लाह डॉ नौशाद अली, डॉ नूरुल हक, संचालक शिवशंकर सिंह,हेल्थ मैनेजर महताब अनवर, एसरारुल हक डीजू,,एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो,प्रभात उपाध्याय,मुन्ना सिंह, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव,मृत्युंजय सिंह, रविशंकर यादव पप्पू, श्रीभगवान साह,राजू सिंह सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन मृत्युंजय सिंह ने किया।
यह भी पढ़े
झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,तीन की अब तक मौत.
चोरी के विवाद में जेठ और जेठानी ने विवाहिता को जमकर पीटा, फिर जहर देकर मार डाला.
केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के पीछे क्या है बड़ा कारण?