सुशासन राज : सीवान में आवेदन जमा करने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को रहे तैयार.
अंचल कार्यालय के कर्मियों ने दौड़ाने के बाद बुलाया शनिवारीय जनता दरबार मे.
सात किलोमीटर चलकर आया आवेदक.नही पहुचे कोई अधिकारी.फिर बुलाया अगले सप्ताह
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार में काफी हद तक कानून का राज व सुशासन की सरकार है.लेकिन सरकार के कुछ निकम्मे अधिकारियों/कार्यालय कर्मियों के कारण कभी-कभी सरकार की बदनामी हो जा रही है.एक ताजा मामला जिले के आंदर अंचल क्षेत्र व रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के पतार गांव निवासी प्रेम पाण्डेय ने सरकारी जमीन पर कुंए को अतिक्रमण किए जाने से रोकने की लिखित शिकायत लेकर पिछले एक सप्ताह से आंदर अंचल का चक्कर लगा रहे हैं.
लेकिन कोई आवेदन नही ले रहा है.काहे की पाण्डेय जी रिसीविंग मांग रहे हैं और आंदर सीओ रामेश्वर राम रिसीविंग देने के लिए मौखिक रूप से मना किए हैं।इस बीच एक कर्मी ने शनिवारीय जनता दरबार मे आवेदन देने का सुझाव दिया।
आज शनिवार को सात किलोमीटर दूर से चलकर रघुनाथपुर थाना में लगे जनता दरबार मे आने पर मालूम हुआ की आंदर अंचल से कोई प्रतिनिधि आया ही नही है (बता दे कि अंचल व थानाक्षेत्र अलग-अलग होने की स्थिति में एक प्रतिनिधि जनता दरबार मे शामिल होता है)…इस सन्दर्भ में सीओ रामेश्वर राम ने बताया कि भारत बन्द में ड्यूटी लगे होने के कारण सम्बंधित पदाधिकारी जनता दरबार मे नही गए,अगले शनिवार को आवेदक श्री पाण्डेय जनता दरबार मे आए आवेदन लिया जाएगा।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा से शिकायत करने पर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष को उक्त आवेदन देकर रिसीविंग लेने की बात कही गई.जब आवेदक दयानंद ओझा के पास शिकायत लेकर गया तो वहां भी मायूषी ही हाथ लगी.अंत मे थक हार कर फिर एसडीओ सीवान व जिलाधिकारी सीवान से शिकायत की.प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर थाना का कोई पदाधिकारी आवेदक श्री पाण्डेय से आवेदन लेने उनके पास गया है.जो देने से इनकार कर दिए।।
ज्ञात हो कि पतार निवासी प्रेम पाण्डेय आंदर कॉंग्रेस प्रखंड के अध्यक्ष है और सीओ रामेश्वर राम ने कभी इनके साथ दुर्व्यवहार किया था जिसका मामला अनुमंडलीय लोकशिकायत से होकर जिला लोकशिकायत में चल रहा है.इसी वजह से इनका कोई आवेदन अंचल कार्यालय आंदर नही लेता है.डाक से रजिस्ट्री करने पर भी लौटा दिया जाता है।
यह भी पढ़े
आम के लिए मां की मौत हो गई,कैसे?
भू-माफिया ने बेच दी सरकारी जमीन, डीएम जांच नहीं कराते तो हाथ से निकल जाती जमीन.
भू-माफिया ने बेच दी सरकारी जमीन, डीएम जांच नहीं कराते तो हाथ से निकल जाती जमीन.
चौकीदार ने आर्केस्ट्रा गर्ल्स पर नोट लुटाए,क्यों?
गुस्से की ये आग आखिर कभी अपना वाहन क्यों नहीं फूंकती?