सोसाइटी हेल्फर ग्रुप की अच्छी पहल,हो रही है सर्वत्र प्रशंसा

सोसाइटी हेल्फर ग्रुप की अच्छी पहल,हो रही है सर्वत्र प्रशंसा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को पिछले दस रोज पहले एक गंभीर बीमारी से पीड़ित शम्भू नामक व्यक्ति की सूचना मिली थी,जो टीवी नामक रोग से ग्रसित था।ग्रुप द्वारा अपने स्तर से लगातार उसकी मदद की जा रही थी। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।दो यूनिट रक्त  दवा और पैसा से भी मदद किया गया।हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टर द्वारा आईजीएमएस पटना रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान बीते रात को उसका देहांत हो गया। एम्बुलेंस से जब उसका शव सिवान आया तो मौके पर ग्रुप के सारे सदस्य मौजूद रहे।आज अंतिम क्रिया कर्म के दौरान जो  सामान की आवश्‍यकता पड़ी उपलव्ध कराया गया।ग्रुप की तरफ से 3 मन लकड़ी और कई अन्य समान उपलव्ध कराया गया साथ ही साथ शमशान घाट पे सभी सदस्य मौजूद भी रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि वह परिवार काफी गरीब है इस लिए आगे भी जो हो पायेगा मदद करेंगे। ताकि उस महिला को अपने पति के मरने के बाद किसी के पास हाथ न फैलाना पड़े।
हम सभी का यही प्रयास है हर दुख की घड़ी में हमें लोगो के मदद के लिए खड़ा रहना है। आंधियों से घबरा कर घर पे नही रहना है दुख की घड़ी में उस पीड़ित परिवार का ताकत बनना है।

यह भी पढ़े

ट्रेन से उतरी गर्भवती को ऑटो से भेजा RIMS, रास्ते में प्रसव के दौरान नवजात की मौत.

बकरी के विवाद में हुए बवाल के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज

पीओके भारत में वापस : गुलाम कश्मीर पाने की कल्पित कथा.

आखिरकार सात जन्‍मों के लिए राजन की हुई पिंकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!