बिहार में सरकारी नौकरी के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आ रहा है. दरअसल, नव वर्ष 2022 में बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में कुल 291 पदों पर बहाली की खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में विभाग के तहत होने वाली इन बहाली के लिए नए पद सृजित करने के एजेंडे पर मुहर लगाई गई.
कैबिनेट की आज बुलाई गई बैठक में विभाग के तहत आने वाले नेचर सफारी, राजगीर के स्थायी और सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 38 पदों के सृजन की स्वीकृति और विभिन्न कोटि के कुल 35 वाहनों के क्रय की स्वीकृति दी है.
वहीं, विभाग के तहत आने वाले ईको पर्यटन के विकास के निमित्त ईको पर्यटन संभाग की स्थापना और इस संभाग के लिए विभिन्न कोटि के कुल 224 पदों के सृजन की मंजूरी प्रदान की गई है. इसके अतिरिक्त नीतीश कुमार सरकार के इस विभाग ने राजगीर जू सफारी के स्थायी और सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 29 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.
बिहार के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना सोमवार को भेज दी गयी है. बीपीएससी परीक्षा के जरिये इन रिक्त पदों पर चयन करेगा. इसके बाद उनकी नियुक्ति की अनुशंसा शिक्षा विभाग भेजेगा.
प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक के लिए बीपीएससी अलग-अलग परीक्षा का आयोजन करेगा. आयोग दोनों पदों के लिए 150 -150 अंकों की परीक्षा लेगा. वस्तुनिष्ठ प्रारूप की इस परीक्षा में समान रूप से 100-100 अंक सामान्य अध्ययन के लिए होंगे. प्रधानाध्यापक पद की परीक्षा में बीएड आधारित विषय वस्तु के लिए 50 अंक निर्धारित हैं. प्रधान शिक्षक पद के लिए सामान्य अध्ययन के अलावा 50 अंकों के प्रश्न डीएलएड विषय सामग्री पर आधारित होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. एक प्रश्न गलत होने पर 0.25 अंक कटेंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी.
दोनों पदों पर सैलरी भी अच्छी खासी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक का मूल वेतन 35 हजार रुपये तय किया गया है. महंगाई और दूसरे भत्ते जोड़ने के बाद इनका वेतन 50 हजार के आसपास आंका गया है. प्रधान शिक्षकों का मूल वेतन 30,500 आंका गया है. विभिन्न भत्ता आदि के जोड़ कर 40 हजार के आसपास होगा.
बता दें कि सभी जिलों से रिक्तियां मंगा ली गयी है. शिक्षा विभाग को संबंधित पदों पर बहाली के लिए जिलों से आरक्षण संबंधी रोस्टर क्लियरेंस की रिपोर्ट भी मिल गयी. बीपीएससी को अधियाचना सोमवार को भेज दी गयी है. जिसके बाद अब नये साल में सरकारी स्कूलों को प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक मिल जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग के आरक्षण प्रावधान के अनुसार 35 प्रतिशत महिला प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक होंगी.
- यह भी पढ़े……
- समाजसेवी महावीर साह की धर्म पत्नी बनी पचरुखी प्रमुख सबको साथ लेकर चलना मेरा संकल्प
- 2021 के अंतिम बैठक में नीतीश कैबिनेट ने 14 एजेंडों पर लगाई मुहर.
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के प्रयास से इटाढी, चौसा और रघुनाथपुर ओवरब्रिज की प्रशासनिक बाधाएं खत्म– जल्दी पूरा होंगे सभी प्रोजेक्ट.
- अरुण जेटली के कारण ही एक हुए थे CM नीतीश और PM मोदी.
- आप भी बन सकते हैं सफल इंटरप्रिन्योर या उद्यमी,कैसे?