google pixel 7a design leaked in renders features and price also tipped – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

टेक ब्रैंड गूगल की ओर से ढेरों सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस तो लॉन्च किए ही गए हैं, कंपनी Pixel लाइनअप के दमदार स्मार्टफोन्स भी ऑफर करती है। स्टैंडर्ड डिवाइसेज के अलावा गूगल अफॉर्डेबल A-सीरीज के फोन्स भी लेकर आती है और अगले महीने Google I/O इवेंट में नया Google Pixel 7a पेश करने वाली है। दमदार कैमरा वाले फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बाद डिजाइन भी लीक हो गया है। नए फोन का डिजाइन पिछले Pixel 6a जैसा ही हो सकता है।

91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में Pixel 7a के नए रेंडर्ड शेयर किए हैं और नए फोन का डिजाइन काफी हद तक Pixel 6a जैसा ही है। हालांकि, स्मार्टफोन के बैक पैनल पर मिलने वाला वाइजर इस बार अपग्रेड के तौर पर मेटल का हो सकता है। पिछले Pixel 6a में प्लास्टिक का वाइजर दिया गया था। पिछले फोन की तरह ही नए मॉडल में भी चौड़े बेजल्स मिल सकते हैं और डिस्प्ले में बीच में पंच-होल दिख रहा है। इसके अलावा नए Pixel 7a को तीन कलर ऑप्शंस- ब्लू, ग्रे और वाइट में खरीदा जा सकेगा। 

बेस्ट Android स्मार्टफोन की तलाश? 15 हजार रुपये से ज्यादा की छूट पर यह फोन खरीदने का मौका

ऐसे होंगे Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट में बताया गया है कि नए Google Pixel 7a में 6.1 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकता है। नए अफॉर्डेबल गूगल फोन में Pixel 7 सीरीज में मिलने वाला Google Tensor G2 चिपसेट दमदार परफॉर्मेंस के लिए दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है। फोन OIS सपोर्ट वाले 64MP मेन कैमरा सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आ सकता है। 

नए गूगल फोन में प्राइमरी डुअल कैमरा सेटअप के अलाना 10.8MP फ्रंट कैमरा सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिल सकता है। Pixel 7a में यूजर्स को 4400mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसके साथ 72 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है। इस फोन में 20W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है और वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है। यह भी कन्फर्म है कि Pixel 7a में यूजर्स को लेटेस्ट Android 13 सॉफ्टवेयर मिलेगा। 

गूगल सुन रही है आपकी सारी बातें, एंड्रॉयड फोन में ऑफ कर दें ये सेटिंग्स

इतनी हो सकती है Pixel 7a की कीमत

लीक्स में कहा गया है कि Google Pixel 7a की कीमत ग्लोबल मार्केट में 499 डॉलर (करीब 41,000 रुपये) रखी जा सकती है। याद दिला दें, भारतीय मार्केट में Google Pixel 6a को 43,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। नए मॉडल के भारत में लॉन्च या कीमत पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!