गूगल ने बुधवार को हुए इवेंट में पिक्सेल 7a स्मार्टफोन के साथ अपना पहला फोल्डेबल फोन भी लॉन्च किया। कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन इन-हाउस Tensor G2 प्रोसेसर से लैस है। फोन को फिलहाल चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया है और कंपनी का कहना है कि प्री-बुकिंग करने ग्राहकों को फोन के साथ पिक्सेल वॉच मुफ्त मिलेगी। पिक्सेल फोल्ड एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें तीन रियर कैमरे हैं। यह 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। फोल्डेबल में 180-डिग्री फोल्डिंग हिंज है और यह 4821mAh की बैटरी पैक करता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं
फोन बुक करने पर पिक्सेल वॉच फ्री
Google Pixel Fold की कीमत 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए $1,799 (लगभग 1,47,500 रुपये) से शुरू होती है। जबकि, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1,919 (लगभग 1,57,300 रुपये) है। फोन ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Google Pixel Fold यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और अगले महीने से इसकी शिपिंग शुरू होगी। फिलहाल फोल्डेबल को दुनिया भर के चुनिंदा बाजारों में ही बेचा जाएगा। कंपनी ने कहा कि प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को फोन के साथ पिक्सेल वॉच मुफ्त मिलेगी। साथ में 6 महीने के लिए 2GB गूगल वन और 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
8GB रैम और 64MP कैमरे वाला Google Pixel 7a लॉन्च, पूरे ₹4000 सस्ता मिलेगा फोन
12GB रैम और दमदार प्रोसेसर
गूगल पिक्सेल फोल्ड आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 7.6 इंच का इनर डिस्प्ले है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी प्लस ओलेड आउटर डिस्प्ले, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। बाहरी डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है, जबकि इनर डिस्प्ले में प्लास्टिक कोटिंग है। यह गूगल के Tensor G2 प्रोसेसर से लैस है, जो टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप और 12GB रैम के साथ आता है। कंपनी ने कहा कि फोन के साथ पांच साल तक पिक्सेल अपडेट मिलेगा।
फोन में 48MP मेन रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, पिक्सेल फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS, CLAF और f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस है। कैमरा सेटअप में 10.8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है जिसमें 121-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर और 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सेल का डुअल पीडी टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए, बाहरी डिस्प्ले पर फिक्स्ड फोकस के साथ 9.5-मेगापिक्सेल सेंसर है। इसके अलावा, इसमें f/2.0 अपर्चर और फिक्स्ड फोकस के साथ 8-मेगापिक्सेल का इनर सेल्फी कैमरा भी है।
नया मॉडल आने से पहले ₹16,000 सस्ता मिल रहा यह धांसू 5G फोन, देखें नई कीमत
फोन में ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन
फोन 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में मिलने वाले सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर शामिल हैं। सेफ्टी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन हैं।
इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी
फोन में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4821mAh की बैटरी दी है। फोल्डेबल में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में बैटरी 24 घंटे से ज्यादा का प्लेबैक टाइम और 72 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।