गोपालगंज :  सिधवलिया खरौर की अनामिका यूक्रेन से सकुशल घर पहुंची, परिजनों के आंखें भर आयी

गोपालगंज :  सिधवलिया खरौर की अनामिका यूक्रेन से सकुशल घर पहुंची, परिजनों के आंखें भर आयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया रुस एवं यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन के खारकीव में फंसे सिधवलिया प्रखण्ड के बखरौर पंचायत के गंगवा गाँव की मेडिकल की छात्रा अनामिका शनिवार की देर रात अपने घर पहुंच गई।

अनामिका के आने की खबर पूरा बखरौर पंचायत में पसर गई और गाँव जवार के लोग हाल जानने के ये आने लगे।उसके दरवाजे पर पहुंचे लोग यूक्रेन के युद्ध के बारे में जानकारी ले रहे थे। लोगो के बताते उसकी आंखें भर जाती थी । उसको भी देखकर गाँव वाले भी द्रवित हो जाते थे ।

बताते चलें कि सिधवलिया के बखरौर पंचायत के मुखिया रमेश कुमार सिंह व की पुत्री अनामिका यूक्रेन के खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी की चौथे वर्ष की छात्रा हैं। ये एम बी बी एस की पढ़ाई करती है। रूस एवं यूक्रेन के युद्व की भयावहता को ध्यान में रहते हुए अपने दोस्तों के साथ अनामिका घर आने की तैयारी करने लगी।लेकिन खारकीव में हो रही बमबारी से अनामिका के साथ सभी छात्र डरे सहमे थे।

 

अनामिका नम आंखों से बताया कि हमलोग बम के धमाको के बीच धैर्य के साथ खारकीव रेलवे स्टेशन से ट्रेन के द्वारा लीविव तथा लीविव से टैक्सी से हंगरी एवं युक्रेन की सीमा पर चॉप स्टेशन तक आकर पैदल हंगरी में प्रवेश किये।

इंडिया के राजदूतवास से सम्पर्क कर हमलोग दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच कर राहत की सांस लिए। उसके पटना एवं शनिवार की देर रात अपने घर पहुंचे। अनामिका के पहुंचते पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। साथ माँ अनिता देवी, दादा बिजलीनारायण सिंह, दादी चन्द्रमा देवी पिता एवं दो भाई फुले नही समां रहे थे।

यह भी पढ़े

दिल्ली से सुपौल जा रही बस का चक्का ब्लास्ट होने से पलटा, दर्जनों लोग हुए घायल 

नल-जल योजना की होगी ऑनलाईन राज्य मुख्यालय से माॉनिटरिंग

गोपालगंज पुलिस ने  एक करोड़ से ज्यादा रूपये के साथ तीन  व्‍यक्तिलिया हिरासत में 

बाराबंकी की खबरें :  तिलोकपुर चौकी प्रभारी का सराहनीय कार्य

Leave a Reply

error: Content is protected !!