गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा में नाई पुत्र अतुल ने लाया 95 प्रतिशत अंक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में नाई पुत्र अतुल ठाकुर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड साथ जिले का नाम रोशन किया है ।अतुल ठाकुर ने कुल 473 अंक प्राप्त कर प्रखंड के साथ जिले में अपना पहचान बनाया है ।अतुल के पिता चांदपरना गांव के राजेश ठाकुर नाई का काम करते हैं ।जो आज भी घर-घर घूम कर दादी बाल बनाने का काम करते हैं। वही माता सुशीला सुनीता देवी गृहणी है ।अतुल शाहपुर हाई स्कूल का छात्र है वह अपने इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने मार्गदर्शक शिक्षक सत्येंद्र कुमार और रामबाबू सर को देते हुए कहा की आई आई टी में जाना चाहता है।
माया छोटा हाईस्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
वहीं उचकागांव प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्माईन गांव स्थित माया छोटा माध्यमिक सह इंटर कालेज के छात्र- छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा की जारी रिजल्ट में परचम लहराया है। स्कूल के प्राचार्य अरविन्द कुमार ने बताया कि 120 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
इसमें अधिकांश ने सफलता हासिल किया हैं। स्कूल की पलक कुमारी ने 449, नैंशी कुमारी ने 428, प्रशांत कुमार ने 400, रानू कुमार राय ने 394 तथा अंशिका कुमारी ने 370 अंक प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इस स्कूल में अधिकांश किसान व साधारण वर्ग से आते हैं। सीमित संसाधन में बच्चों ने बेहतर कर स्कूल का नाम रौशन किया है। वहीं बालिका हाई स्कूल रघुआ जमसड़ की छात्रा निशा कुमारी ने 405 अंक हासिल किया है। वह आगे की पढ़ाई जारी रखकर डॉक्टर बनना चाहती है।
यह भी पढ़े
श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियों में जुटे श्रद्धालु और ग्रामीण
पटना में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफ़िले पर हमला
CSP संचालक से 11 लाख 82 हजार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार