गोपालगंज डीएम ने झझवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन गैस प्लांट का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले का बहुत बड़ा पूर्वांचल क्षेत्र एवं सिवान जिला मुख्यालय के लिए सिधवलिया का झझवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बना ऑक्सीजन गैस प्लांट वर्ड सावित होगा। इस प्लांट से सिवान जिला मुख्यालय से लेकर गोपालगंज के पूर्वांचल मांझा, बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर प्रखण्ड क्षेत्र को भी बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।
उक्त बातें सिधवलिया के झझवां स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट का उद्घाटन करने के दौरान जिला पदाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी ने कहीं।वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि मेसर्स मगध एन्ड एनर्जी लिमिटेड , यूनिट–भारत सुगर मिल सिधवलिया के प्रवंधन द्वारा निर्मित ऑक्सीजन गैस प्लांट बुधवार से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को सुपुर्द किया जा रहा है, यह सबके लिए वरदान सावित होगा ।
यह मगध एन्ड एनर्जी लिमिटेड की इकाई भारत सुगर मिल सिधवलिया के प्रवंधन को धन्यवाद देता हूँ जो इस प्लांट को लगाकर इस बड़े भू भाग के लिए संजीवनी का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से गोरखपुर तक कोई ऐसा ट्रामा सेंटर लायक स्थान या स्वास्थ्य केंद्र नही है जिसे ट्रामा सेंटर के रूप में देखा जाय ।
इस लिए मैं इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विकसित कर ट्रामा सेंटर बनाने का पहल करूँगा। मौके पर, सिविल सर्जनडॉ कैप्टन एस के झा, प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनवर आलम, जीएम शशि केडिया, एजीएम आशीष खन्ना, डीपीएम धीरज कुमार, अतुल चौधरी, राकेश गोसाई, एम एल सिंह, राजीवन पिल्लई,बीएचएम अमरेंद्र, मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिजीत डॉ लाल मोहम्मद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
चुनाव कार्य के लिए हाई स्कूल में बनाए जा रहे पंडाल से गिरकर एक मजदूर की मौत
सिख धर्म में क्यों है कार्तिक पूर्णिमा का अत्यधिक महत्व ?