गोपालगंज डीएम का आदेश निष्प्रभावी, कोविड प्रोटोकॉल के बावजूद धर्मपरसा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
हजारों की भीड़ दे रही महामारी को आमंत्रण
श्रीनारद मीडिया, मांझागढ़, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के मांझागढ़ प्रखंड अंतर्गत कोविड गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन जारी है । मांझा सीएचसी का भी एक कर्मी कोविड पॉजिटिव पाया गया है बावजूद लोग सरकार के आदेश का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं ।
प्रखंड के धर्मपरसा क्रिकेट मैदान में हजारों लोगों की मौजूदगी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है । बिना मास्क लगाए हजारों की भीड़ महामारी को निमन्त्रण दे रही है ।
ज्ञात हो कि अंचल प्रशासन लगातार कोविड के गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रहा है । गुरुवार को विशेष रूप से मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा था ।
बाजारों में चौक चौराहों पर बिना मास्क के।घूमने वाले व्यक्तियों से 50 रुपये जुर्माना भी वसूल किया जा रहा था । वहीं दूसरी तरफ धर्मपरसा के खेल मैदान में हजारों लोगों की भीड़ जुटाकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ।
इसको लेकर वरिष्ठ नागरिकों में नाराजगी है । वहीं इस टूर्नामेंट में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होकर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए उद्घाटन भी कर रहे हैं ।
बहरहाल अगर यही स्थिति रही तो मांझा में कोविड मामले में विस्फोट होने से कोई नहीं रोक सकता है । स्थानीय कई जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना अंचल पदाधिकारी को दी है व कोविड के दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों पर कार्रवाई की मांग किया है । अब प्रशासन के अगले कदम का इंतजार है ।
यह भी पढ़े
भीख मांगने वाले बच्चे को गोपालगंज जिले के दो आईएएस अधिकारियों का मिला साथ
गोपालगंज के मांझागढ़ में चार दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की संपति चोरी
भाजपा नेता हत्याकांड में संतोष सिंह की हुई गिरफ्तारी, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
किसान का बेटा संतोष ने यूपीएसी ट्रेड परीक्षा में प्राप्त किया 17वा रैंक, जिले का नाम किया रौशन
दयाप्रकाश पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करें सरकार
पंचदेवरी में चलाया गया मास्क जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना