गोपालगंज कटेया के बेटी गोल्डी ने किया प्रखंड ही नहीं जिले का नाम किया रौशन
दूसरे प्रयास में गोल्डी बीपीएससी पास कर बनी पंचायती राज पदाधिकारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
कौन कहता है की आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो ! इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है गोपालगंज जिले के कटेया निवासी सरार्फा व्यवसायी परमेश्वर राम ,माता श्रीमती तारा देवी की पुत्री गोल्डी ने। राजेंद्र उच्चतर विद्यालय वेलही में बतौर शिक्षिका होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी रखा। उसकी कड़ी मेहनत और लग्न का परिणाम है की बीपीएससी से उसका चयन पंचायती राज पदाधिकारी के रुप मे हुआ है।
जानकारी के अनुसार पहला प्रयास उन्होंने सन 2020 में किया था जिसमें वो सारी परीक्षाओं को क्वालीफाई करते हुए इंटरव्यू तक पहुंची थी लेकिन मेरिट में उसका नाम नहीं आ सका। गोल्डी असफलता को सफलता की कुंजी मानकर मेहनत किया और यह सफलता हासिल कर लिया।
गोल्डी कुमारी का प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज से हुई। स्नातक श्री भगवान महावीर स्नाकोत्तर महाविद्यलय फाजिलनगर, तथा स्नाकोत्तर -बुध्दा महाविद्यालय कुशीनगर से हुई। इसने नेट भी उत्तीर्ण किया है ।
गोल्डी अपनी सफलता का श्रेय उन्होने अपने माता पिता, पति तथा गुरुजनो को दिया है । श्रीनारद मीडिया से कहा की इस सफलता में मेरे पति का सहयोग काफी है मेरा पल पल हौसला बढाया और मेरा साथ दिया ।
बधाई देने वालो मे विश्वरंजन स्वरुप पाठक] अभय राय] दुर्गेश यादव] जीतेन्द्र यादव] अजय मिश्र] दिनेश मिश्र] संतोष तिवारी] हरेंद्र तिवारी] सत्यदेव प्रसाद अभिनय मिश्र आदी शामिल है !
यह भी पढ़े
दो बच्चें की मां बीपीएससी पास कर बनी सप्लाई इंसपेक्टर
आवाज Of humanity”द्वारा चलाया जा रहा तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम
बच्चों ने बढ़ाया प्रकृति के प्रति जागरूकता
प्रतिपक्ष के लोग नीति आयोग की रिपोर्ट पर नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं : रामकृपाल यादव