गोपालगंज की खबरें : घोघारी नदी में नहाने के दौरान किशोर की डुबने से मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के चांदपरना गाँव का एक किशोर नहाने के क्रम में घोघारी नदी मे रेलवे पुल के नीचे डूब गया l ग्रामीण गोताखोरो के अथक प्रयास के बाद किशोर का शव को निकला l मौक़े पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l बताते चलें कि चांदपरना गाँव निवासी रंजीत पांडेय का 16 वर्षीय पुत्र गौरव पांडेय अपने दोस्तों के साथ शनिवार को दोपहर एक बजे गाँव के नजदीक रेलवे लाइन के घोघारी पुल के नीचे तालाब में नहाने गया था l
तालाब में उतरने के बाद अचानक गौरव पांडेय गहरे पानी में चला गया l उसके दोस्त भागते हुए गाँव में गए और ग्रामीणों को घटना की सूचना देने पर ग्रामीण तुरंत तालाब के पास जमा हो गए और कुछ ग्रामीण गोताखोर तालाब में घुसकर गौरव को खोजने की कोशिश करने लगे, परंतु पानी इतना गहरा था कि गौरव को खोज पाना स्थानीय तैराकों के लिए मुश्किल होने लगा l
इसी बीच घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष हरेराम कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए l लगभग पांच घंटे के अथक प्रयास के बाद गोताखोरों ने शव निकाला तथा थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l
चाँदपरना निवासी रंजीत पांडेय का 16 वर्षीय पुत्र गौरव पांडेय ने इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास की थी और आई एस सी में नामांकन करवाने वाला था l परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था और वह तालाब में डूब गया l वंही गौरव के तालाब में डूबने की खबर पर उसके घर मे कोहराम मच गया l उसकी माँ शिला देवी का रो रो कर बुरा हाल है l
सदौवा गाँव से मारपीट मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के सदौवा गाँव से पूर्व के मारपीट के केस के दो आरोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार किया l जमादार सत्येंद्र यादव ने बताया कि थानाक्षेत्र के सदौवा गाँव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट के मामले मे दो नामजद आरोपित उपेंद्र राय और वीरेंद्र राय को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
शराब के नशे में दो युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सिधवलिया थानाक्षेत्र के दो अलग – अलग गांवों में शराब के नशे में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के हसनपुर गाँव से उपेंद्र पटेल तथा सुपौली से हरि महतो को शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
प्रखंड कार्यालय एवं सीएचसी के पीछे झाड़ियों में लगी आग
बड़हर विलुप्त होता मौसमी फल है,कैसे?
मासिक जांच परीक्षा में उतीर्ण छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
रघुनाथपुर : नौ दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
पाटलिपुत्र लोकसभा से रामकृपाल यादव क्यों हारे ?
पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह, 26 मोबाइल जब्त
भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल