गोपालगंज की खबरें : वीडियो ग्राफर की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के मंगोलपुर गांव मे एक तिलक समारोह मे वीडियोग्राफी करने आए एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना मे हो गई तथा दूसरे बूरी तरह घायल युवक का इलाज पटना मे चल रहा है l
सूचना पाकर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात्रि महम्मदपुर थाने के मंगोलपुर गांव के छठू राम के यहाँ तिलक आया था l उसमे तिलक समारोह का विडिओग्राफ़ी और फोटोग्राफी करने हेतु सारण जिले के मशरख थाने के लखनपुर गांव के सतन राम के छबीस वर्षीय पुत्र कन्हैया राम व उसका दोस्त मनु राम (20 वर्ष ) आए थे l
तिलक समारोह सम्पन्न होने के बाद साढ़े ग्यारह बजे दोनो युवक खाना खाने के बाद अपनी बाइक से अपने घर लखनपुर के लिए चले l वे ज्यों ही टेकनवास गांव के पास महम्मदपुर – राजापटी ( एस एच 90 ) पथ पार कर रहे थे कि मलमलिया की तरफ से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन ने जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया जिससे मौक़े पर ही कन्हैया राम की मौत हो गई तथा मनु राम बूरी तरह घायल हो गया l
सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस व ग्रामीणों ने घायल मनु का इलाज महम्मदपुर के निजी क्लिनिक मे कराया, हालत खराब को देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l परन्तु वहाँ भी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया, जहाँ इलाज चल रहा है l
वहीं,पुलिस ने मृत कन्हैया के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है l
नवनिर्मित हनुमान मंदिर में ग्रामीणों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के कबीरपुर गांव मे नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण मे ग्रामीणों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मिलन कुमार सिंह ने किया l बैठक मे 22 अप्रैल से संकटमोचन हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया l जिसमे 22 अप्रैल को कलश यात्रा, 23 अप्रैल से वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन, पूजन, मूर्ति स्थापन, प्राण प्रतिष्ठा, अष्टयाम, आदि के साथ पूर्णाहुति 26 अप्रैल को की जाएगी l इस महायज्ञ मे आचार्य राकेश कुमार मिश्रा आचार्य की भूमिका निभाएंगे तथा वृन्दावन के कथावाचक आचार्य श्यामशंकर जी महाराज का प्रवचन होगा l बैठक मे व्यास सिंह, नंदू सिंह,पंकज सिंह, संजय सिंह,हरिनंदन सिंह, मुनेशर साह, अनिल साह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे l
मारपीट कर पचास हजार रूपया छीन लिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने के बंजरिया गांव की एक महिला से हथियार से लैस उसी गांव के कुछ युवकों ने गाली गल्लौज एवं मारपीट कर 50 हजार रुपए छीन लेने का मामला प्रकाश मे आया है l महिला के दिये आवेदन के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l पुलिस को दिये आवेदन मे थाने के बंजरिया गांव की अनिता देवी ने बताया है कि वह बुधवार को जीविका कार्य से निपटने के बाद शाम साढ़े चार बजे बैंक ऑफ इंडिया महम्मदपुर से 50 हजार रूपए की निकासी कर अपने घर जा रही थी कि बंजरिया पुल पर उसी गांव के तीन युवकों ने देशी कट्टा दिखाकर गाली गल्लौज कर लोहे के रड से मारा पीटा तथा बैग मे रखे 50 हजार रुपए छीन लिए और भाग गए l घायल अनिता का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चला,परन्तु स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया,जहाँ इलाज चल रहा है l वहीं, घायल महिला के दिये आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर् रही है l
देशी कट्टा के अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात में छापेमारी कर कुशहर गांव से देशी कट्टा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष राजा बाबू ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर सिधवलिया थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्त बबलू उर्फ बेलदार से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य संस्थानों में दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करांए: डीएम
सिवान में कुदरत का कहर: तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से तबाही
मशरक की खबरें : थाना में ग्रामीण एसपी ने की जनसुनवाई
640 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा,
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य संस्थानों में दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करांए: डीएम
सिवान में कुदरत का कहर: तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से तबाही
मशरक की खबरें : थाना में ग्रामीण एसपी ने की जनसुनवाई
640 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा,