गोपालगंज पुलिस द्वारा विगत 24 घंटे मे गिरफ्तार कर कई लोग जेल भेजे गये
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना द्वारा शराब सेवन करने के आरोप में संतोष यादव पे० उतीम यादव, सा० दिलरुआ, थाना विजयीपुर, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गोपालगंज जिला के बरौली थाना द्वारा 1. रामजी सहनी पे० मास्टर सहनी, सा० बढेया, 2. चंदन कुमार पे० राजेश्वर साह, सा० बघेजी, दोनो थाना बरौली जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कार न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना द्वारा शराब सेवन के आरोम में जावेद अली पे० अलीआसत मियां, सा० जहरूलेहाता, थाना उचकागांव, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गोपालगंज जिला के विशंभरपुर थाना द्वारा शराब सेवन के आरोप में मिंटु कुमार पे० सोमारी चौहान, सा० श्यामपट्टी, थाना तमकुहीराज, जिला कुशीनगर (उ०प्र०) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना कांड सं० 569/24 दिनांक 03.12 24 धारा-126 (2)/115(2) 118/109/352/3(5) बी०एन०एस० के अभियुक्त 1. करन मिया पे० याकुब मियां 2. असलम मियां पे० याकूब मियां, दोनां सा०+थाना मीरगंज, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गोपालगंज जिला के यादोपुर थाना द्वारा शराब सेवन के आरोप में 1. राजा हुसैन पे० हालीम हुसैन, सा० कोन्हवा, थाना नगर 2. पंकज कुमार यादव पे० अमरजीत यादव, सा० यादोपुर पुरैना, थाना यादोपुर, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गोपालगंज जिला के कुचायकोट धाना काड सं0 97/25 दिनाक 09.03.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० 2022 के अभियुक्त 1. अनुप कुमार पे० शेषनाथ चौहान, सा०+थाना कुचायकोट 2. अजय देवगन चौधरी पे० किशन चौधरी, सा० रूपाटोला, थाना छतराहा, जिला बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना कांड सं0 98/25 दिनांक 09.03.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० 2022 के अभियुक्त 1. अभिमन्यु चौहान पे० दुःखी चौहान, सा० तरैयाकारी साही, थाना तरैयासुजान, जिला कुशीनगर (उ0प्र0) 2. विषीन राय पेठ स्व० तेज राय, सा० जलालपुर, थाना कुचायकोट, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गोपालगंज जिला के कुचाकोयट थाना द्वारा शराब सेवन के आरोप में 1. हरिनायक पे० स्व० जगदीश नायक, सा० रसुलपुर, थाना बखीरा जिला संतकबीरनगर 2. मिथिलेश सिंह पे० सत्यनारायण सिंह, दोंनो सा० सरिसवा, थाना तुर्कपट्टी, जिला कुशीनगर दोनों (उ०प्र०) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में
भेजा गया है।
गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर:-9470092879
यह भी पढ़े
एसडीएम भदोही के खिलाफ डीएम हुए सख्त,मांगा जवाब
डा ललीतेश्वर को मिली विद्या सागर की उपाधि
ईद और होली के मद्देनजर एकता मंच का किया गया आयोजन
महिलाकर्मियों के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की अनूठी पहल