गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना अंतर्गत ग्राम सिहोरवा से 02 बाइक तथा 32 ली0 विदेशी शराब के साथ दिलिप कुमार पिता राहुल साह ग्राम सिंघा टोला बसडीला थाना मीरगंज को गिरफ्तार किया। साथ ही जादोपुर थाना अंतर्गत विशनपुर कुट्टी से दो बाइक एवं 36 ली0 देशी शराब के साथ चंदन कुमार यादव पिता उमाशंकर यादव ग्राम मानिकपुर थाना नगर को गिरफ्तार किया । गोपालपुर थाना अंतर्गत ग्राम अहियापुर से 210 ली0 देशी शराब के साथ सत्येन्द्र सिंह पिता स्व0 विक्रम सिंह ग्राम अहियापुर थाना गोपालपुर को गिरफ्तार किया गया।
, विशंभरपुर थाना अंतर्गत काला मटिहनिया बांध के पास से 2 बाइक पर 210 ली0 देशी शराब बरामद, पुलिस ने शराब के साथ दो बाइक को जप्त किया ।
कुचायकोट थाना अंतर्गत ग्राम पकड़ी चेक पोस्ट एवं ग्राम जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक साईकिल, एक बाइक पर कपड़ा बेचने के आड़ में छिपाकर रखा 92.7 ली0 देशी/विदेशी शराब के साथ 01. श्रीराम तिवारी पिता स्व0 रामआधार तिवारी ग्राम पपोर थाना सराय जिला सिवान 02. जालेश्वर कुमार पिता लखीचन्द्र महतो सा0 फताहां थाना नगर 03. धुरेन्द्र यादव पिता स्व0 बाबूलाल यादव सा0 बानी खजूरी थाना कुचायकोट को गिरफ्तार किया ।
सिधवलिया थाना अंतर्गत ग्राम जलालपुर से 24.120 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया। गोपालगंज पुलिस आए दिन शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करती है फिर भी शराब तस्कर शराब की खेप एक जगह से दूसरी जगह ठिकाना लगाने की फिराक में लगे रहते हैं आखिरकार गोपालगंज पुलिस के सामने उनकी एक ना चलती हर हाल में पुलिस शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है
यह भी पढ़े
वर्षों से फरार सहरसा का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद
सहरसा में हथियार के साथ 5 शातिर गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइक भी बरामद
कोर्ट परिसर में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, दो वकील की झुलस कर मौत, कई लोग घायल
पटना में अपराधियों ने फिर दिया बड़ी घटना को अंजाम, बड़े बिल्डर की गोली मारकर की हत्या
भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : अवैध हथियारों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
जिला परिषद के बैठक में जिला पार्षद उमेश कुमार ने दुकान बनाने का उठाया मुद्दा