गोपालगंज : बरौली थाना की पुलिस ने छीनतई कांड का किया उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर आश्रम के पास 24-05-23 को 11:00 बजे दिन में एक व्यक्ति सेंट्रल बैंक से ₹40 हजार निकाल कर अपने घर जा रहा था । उसी दरमियान एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रुपया छीन लिया गया था। जिसको लेकर बरौली थाना कांड संख्या 222/23 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में गठित टीम सूचना संकलन तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सफल उद्भेदन करते हुए एक लाइनर व घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी लगातार छापामारी के क्रम में गोपालगंज व छपरा जिला से किया गया छीने गए पैसे में से बचा हुआ ₹10 हजार और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं 3 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है । गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है साथ ही सभी अपराधियों के अपराधिक इतिहास एवं अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
गोलू तिवारी उम्र 22 वर्ष पिता पप्पू तिवारी ग्राम थाना कोपा जिला सारण व विकास तिवारी उम्र 22 वर्ष पिता मुन्ना तिवारी ग्राम कपिया थाना महाराजगंज जिला सिवान (लाइनर) व धनु तिवारी उम्र 18 वर्ष पिता पप्पू तिवारी ग्राम थाना कोपा जिला सारण व गुड्डू तिवारी उम्र 25 वर्ष पिता दूधनाथ तिवारी ग्राम दुर्गापुर थाना माझी जिला सारण
बरामद सामान
नगद रुपया 10000 व एक मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल
छापेमारी दल का सदस्य
श्री प्रांजल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर गोपालगंज व सदर अंचल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद व प्रशांत कुमार थानाध्यक्ष बरौली व सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव तकनीकी शाखा व सब इंस्पेक्टर विकास पांडे तकनीकी शाखा व सब इंस्पेक्टर जयहिंद यादव बरौली थाना व सब इंस्पेक्टर संग्राम सिंह बरौली थाना व प्रवीण कुमार तकनीकी शाखा व रवि कुमार तकनीकी शाखा व मोहम्मद आफताब आलम बरौली थाना रहे शामिल
यह भी पढ़े
रिश्वत लेने के आरोप में राजीव नगर थानाध्यक्ष सस्पेंड
सीवान में चोरी-छुपे प्रेमिका से मिलने घर आये प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी
केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा क्या है?
क्या राज्यपाल का पद राज्यों के विकास में बाधक है?
केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा क्या है?