गोपालगंज पुलिस ने सिवान और गोपालगंजसे लूटी गयी तीन वाहनों को बरामद किया
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्क
गोपालगंज पुलिस ने सिवान और गोपालगंजसे लूटी गयी तीन वाहनों को बरामद किया है, वहीं रोहतास और बक्सर जिला के रहने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के खैटिया गांव निवासी सुनील कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुम्हौरा गांव निवासी बाबू धन सिंह उर्फ झूलन सिंह के रूप में की गयी है.
पुलिस ने इनके पास से लूटी गयी इनोवा, ब्रेजा कार और स्कॉर्पियो बरामद की है. शनिवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने हाइवे लुटेरा गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि महम्मदपुर में ब्रेजा कार और मांझा थाने के पथरा गांव से स्कॉर्पियो गाड़ी को हथियार के बल पर लूट लिया गया था. लूटकांड के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने बक्सर से लूटी गयी ब्रेजा और स्कॉर्पियो कार को बरामद किया, जबकि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर सीवान से लूटी गयी इनोवा कार बरामद की गयी है.
गिरफ्तार अपराधी लूटे गये वाहनों के जाली कागजात तैयार कराकर यूपी, बिहार, झारखंड और गुजरात में ले जाकर बेच देते थे. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने नेशनल हाइवे पर गोपालगंज में दो वाहनों को लूटा था. इनमें महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव से बीते 16 नवंबर 2022 को ब्रेजा कार लूट लिया गया था. कुछ दिन बाद 27 जनवरी 2023 को मांझा थाने के पथरा गांव के पास से स्कॉर्पियो लूट लिया गया था. वहीं, सीवान में सात जनवरी को मैरवा थाने के मरछिया मोड़ के पास से इनोवा कार को लूट लिया था. पुलिस ने तीनों कार को जब्त कर लिया है.
एसपी ने कहा कि पुलिस की एसआइटी टीम ने बेहतर काम किया है. एसआइटी में शामिल सदर एसडीपीओ प्रांजल टीम का नेतृत्व कर रहें थें. सदर इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद, मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद, पुलिस अधिकारी राजेश कुमार, रविकांत दूबे, सिपाही अमित कुमार सिंह, सतेंद्र राम, तकनीकी शाखा के रविशंकर सिंह शामिल थें. जिला स्तर पर पुरस्कृत करने के बाद पुलिस मुख्यालय इनकी सूची भेजी जाएगी.
यह भी पढ़े
पुस्तक का महत्व सार्वभौमिक, सार्वकालिक एवं सार्वदैशिक है,कैसे?
नीतीश कुमार:भाजपा के नेता बुद्धिहीन हो गए है
ब्राह्मणों को एकजुट होकर उठानी होगी आवाज
vivo y78 plus 5g smartphone featuring 50mp camera launched – Tech news hindi