गोपालगंज की खबरें : बैैकुंठपुर विधायक ने लिया कोविड वैक्सिन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैैकुंठपुर विधायक विधायक प्रेमशंकर यादव ने कोविड 19 के इंजेक्शन का पहला डोज लिया.ए एन एम कृष्णावती कुमारी ने विधायक को इंजेक्शन दिया.वंही विधायक ने कहा कि देश के सभी नागरिक अपनी बारी आने पर इंजेक्शन अवश्य ले,किसी प्रकार के अफवाह में नही पड़े.उन्होंने कहा कि सभी नागरिक समाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करे.वंही बी डी ओ अभ्युदय ने भी टिके का पहला डोज लिया.
करसघाट गांव में गेंहू के खेत मे आग लगने से पांच एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया. महम्मदपुर थानाक्षेत्र के करसघाट गांव में गेंहू के खेत मे लगी अचानक आग से दर्जनों किसानों का लगभग पांच एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. उल्लेखनीय है कि एन एच 27 के किनारे पहले सुपौली गांव के खेत मे आग लगी फिर आग एन एच को पार कर करसघाट गांव के किसानों के खेत मे लग गई जिससे करसघाट के किसान बब्बन पटेल,दिनेश पटेल,शिवलाल साह,महेश पटेल,राजेंद्र साह आदि के पांच एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख हो गई.दमकल की गाड़ियों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.वंही घटना की सूचना करसघाट मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुँवर द्वारा अंचलाधिकारी को दी गई तब सी ओ उमेश नारायण पर्वत घटनास्थल पर पहुंचे.जंहा मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुँवर द्वारा सी ओ से किसानों को अतिशीघ्र मुआवजा देने की मांग की गई.उन्होंने कहा कि गेंहू की फसल पक चुकी थी और अब कटाई के समय आग लगने की कारण किसानों की कमर टूट गई है जिससे किसानों को अतिशीघ्र मुवावजा मिलना चाहिए ताकि किसानों के दर्द को बांटा जा सके.
भाजपा के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया. भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व जिला मंत्री गणेश सिंह की अध्यक्षता में की गई.बैठक में आगामी जिला परिषद चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व में शेर में आयोजित मंडल प्रशिक्षण के दौरान पार्टी के जिला प्रभारी और अन्य वक्ताओं ने जो निर्णय लिया था कि आगामी चुनाव में बरिष्ठ कार्यकर्ताओ को अवसर दिया जाएगा वो स्वागतयोग्य है.कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को ही चुनाव जिताने का संकल्प लिया गया. बैठक में नागेंद्र सिंह,विजय सिंह,लालबाबू पटेल,गोल्डेन प्रताप सिंह,चुन्नू मिश्रा, जलेश्वर सिंह,संजय कुशवाहा,राकेश शुक्ला सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
मधुबनी में पांच लोगों की दुखद हत्या के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएँगे- सुशील कुमार मोदी
सांसद ने शक्ति केंद्रों पर झंडातोलन कर वरिष्ठ नेताओ को सम्मानित किया
भगवानपुर हाट में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले दो दुकानों को सीओ ने किया सील