गोपालगंज की खबरें : राजद कार्यकर्ताओं ने डुमरिया घाट का बंद कराया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर विधानसभा में किये गए दुव्यव्हार के खिलाफ मे राजद के जिला उपाध्यक्ष पिन्टूपाण्डेय के नेतृत्व में एन एच 27 डुमरियाघाट को पूरी तरह बन्द कराया गया।जिसमे राजद कार्यकर्ता आनंद शंकर,सुरेंद्र राय जिला पार्षद
शशिकांत यादव,पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष लड्डू अंसारी,
रजनीश सिंह,भगीरथ कुमार,
सुनिल गुप्ता आदि शामिल थे।वहीं झंझवा मे भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व मे सड़क जाम किया।जिसमे प्रखंड अध्यक्ष बिरू लाल मांझी,अजय प्रसाद कुशवाहा , टुना पाल,स्वामिनाथ प्रसाद पटेल ,क्यामुदिन मंसूरी, शिवनारायण यादव ,रंजन कुमार गुप्ता राहुल सिंह, प्रेम यादव, अशोक मांझी ,बिनोद मांझी अनुप कुशवाहा ,पिंकु गुप्ता, पप्पू यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे।
ग्रामीण बैंक शाखा सिधवलिया के शाखा प्रबंधक हुए कोरोना पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
ग्रामीण बैंक शाखा सिधवलिया के शाखा प्रबंधक हुए कोरोना पॉजिटिव।प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की शाम एंटीजन कीट से हुए जांच के दौरान बैंक मैनेजर का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है। वैसे 1 दिन पूर्व rt-pcr जांच कर जांच के लिए सैंपल पटना भी भेजा जा चुका है ।प्रभारी हेल्थ मैनेजर की मानें तो गुरुवार को कुल 40 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों का जांच हुआ ।जिसमें एक रिपोर्ट शाखा प्रबंधक का पॉजिटिव आया है ।शेष सभी नेगेटिव है ।मैंने मैनेजर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद किराए के मकान में रह रहे मैनेजर को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
राजानती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की राजानती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया गया ।इस दौरान महिला से पैसे भी छीन लिए गए ।घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।महिला के बयान पर उसी गांव के पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी सिधवलिया थाने में दर्ज कराई गई है ।जिसमें योगेंद्र प्रसाद ,छोटेलाल प्रसाद, राजेश प्रसाद ,चिंता देवी और रीमा कुमारी को आरोपित किया गया है।
सिधवलिया थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में हुई मारपीट में एक पक्ष के घायल विश्वनाथ यादव के बयान पर सिधवलिया थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कमलावती देवी, चंद्रदेव यादव ,रूपा देवी और रिंकू देवी को आरोपी किया गया है वहीं दूसरी दूसरे पक्ष के कमलावती देवी के बयान पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें विश्वनाथ यादव ,छोटू यादव ,आनंद यादव ,सुरजा देवी और मीरा देवी को आरोपी बनाया गया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
हसनपुर नया टोला गांव से एक वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के हसनपुर नया टोला गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी का नाम इम्तियाज अहमद है ।जिसे पुलिस पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा।
पुलिस ने शेर गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से शेर गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री को ध्वस्त किया ।इस दौरान तस्कर तो भागने में कामयाब रहा ।किंतु कच्चा एस्प्रीट, नकली रैपर, खाली शराब की बोतले, ढक्कन और विदेशी शराब भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। थानाध्यक्ष रंजीत पासवान ने कहा कि बरामद शराब और शराब निर्माण सामग्री की सूची तैयार की जा रही है।अवैध शराब निर्माण या विक्री मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब माफिया की पहचान कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।
शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कैचप कोर्स का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
संकुल संसाधन केंद्र राजापट्टी में कोरोना काल के दौरान लंबे समय से बंद पड़े स्कूली शिक्षा को के शुरू होने के बाद स्कूली बच्चों को वर्ग सापेक्ष और उम्र सापेक्ष शिक्षा देने के लिए शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कैचप कोर्स के माध्यम से शुरू किया गया ।प्रशिक्षण मे शामिल प्रशिक्षक मुरलीधर राय ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कोरोना काल में बच्चों की बाधित हुई पढ़ाई को वर्ग सापेक्ष और उम्र सफेद सापेक्ष पूरी करने के लिए विभाग द्वारा 2 माह 60 दिनों का समय निर्धारित किया गया है ।इस दौरान शिक्षक बच्चों को वर्ग और उम्र सापेक्ष शिक्षा देकर उन्हें कोरोना कॉल के दौरान बाधित हुई पढ़ाई के पूर्ण बनाएंगे।प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने भी प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण का संचालन संकुल समन्वयक ओम प्रकाश पांडे ने किया। मौके पर सत्येंद्र प्रसाद ,कामेश्वर प्रसाद ,रविंदर नाथ साह,हरेंद्र राय,किरण प्रसाद ,सुरेंद्र प्रसाद ,अली अख्तर सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दहेज हत्या में मामले में मृतिका के चाचा ने चार लोगो के बिरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी
पानापुर थाना परिसर में मचा अफरातफरी, अभियुक्त को पकडने के लिए पुलिस के जवान लगाई दौड़
दो हजार करोड़ की लागत से नया फ़ॉर लोन पुल का होगा निर्माण
बिहार की बेटियां इंटर की परीक्षा में मारी बाजी, तीनों संकाय में बनी टॉपर