गोपालगंज : पंचदेवरी के जमुनहां में भाई की दुकान में बैठे शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर
हत्या
बिहार के गोपालगंज में सोमवार की सुबह बड़ी वारदात हुई। पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहां बाजार में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने शिक्षक को गोली मार दी। सीने तथा पेट में चार गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जमुनहां बाजार निवासी दिलीप सिंह उर्फ पंडित भिंगी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि जमुनहां बाजार निवासी दिलीप सिंह उर्फ पंडित भिंगी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। इनके भाई राजेंद्र सिंह की घर से कुछ दूरी पर गिट्टी बालू की दुकान है। सोमवार की सुबह दिलीप सिंह आपने भाई की दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे चार बदमाशों ने पिस्तौल से शिक्षक पर फायरिंग कर दी। सीने तथा पेट में चार गोली लगने से दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी पंचदेवरी ले जाया गया, यहां हालत गंभीर देख स्वजन शिक्षक को रेफरल अस्पताल कटेया ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहां बाजार में दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। चार-चार फायर होने से इलाके में दहशत मच गई। बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों एक शिक्षक जमुनहां बाजार निवासी दिलीप सिंह उर्फ पंडित को गोली मार दी। वारदात के समय शिक्षक अपने भाई की बालू दुकान पर बैठे थे। इसके पहले कि स्थानीय लोग कुछ समझ पाते कि बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वारदात के बाद स्वजन और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें दो अस्पतालों में ले जाया गया, मगर सांसें थम गईं। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इधर स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
बिहार में 1 जून तक लॉक डाउन बढ़ा, सीएम नीतीश कुमार ने टवीट कर दी जानकारी
थाने में 3 बच्चों की मां ने की खुदकुशी, प्रेमी संग हुई थी फरार, पुलिस ने पटना से किया था गिरफ्तार
बेखौफ चोरों ने शहर के एक और घर को बनाया निशाना
मैरवा में बीएसएफ जवान के घर से 24 लाख की संपत्ति चोरी
बेटों को दिलाने गए थे नए कपड़े, दे दी मौत; खुद का भी गला काटकर कुएं में कूद गया पिता
Siwan में 16 साल से नियोजन पत्र लेकर घुमते घुमते मर गया आवेदक, लेकिन नहीं हुआ शिक्षक पद पर योगदान
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर अहम फैसला आज, 11 बजे होगी बैठक