गोपालगंज सिधवलिया की अंजलि इंटर वाणिज्य संकाय में बनी टॉपर‚ प्रदेश में नाम किया रौशन
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में पढ़ने वाले अंशुमान ने 75% अंक इंटर में प्राप्त कियाः
ऋषि कुल इंटर कॉलेज छात्रों ने अपना परचम लहराया
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड धर्मदेव इंटर कॉलेज की वाणिज्य संकाय की छात्रा अंजली कुमारी ने टॉप कर अपना और कॉलेज का नाम रौश्न किया हैǃ वहीं क्षेत्र के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक स्कूलों व इंटर कालेजों में पढ़ने वाले छात्र–छात्राओं ने इंटर परीक्षा में बेहतर अंक लाकर अपना‚ विद्यालय व परिजनों का नाम रौशन किया हैǃ
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के धर्म देव इंटर कॉलेज शेर में पढ़ने वाली छात्रा अंजलि कोचिंग और सेल्फ स्टडी के सहारे स्टेट टॉपर बन कॉलेज का नाम रोशन किया। धर्मदेव इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल बीएन झा कॉमर्स के टीचर कुणाल बताते हैं कि अंजलि शुरू से ही मेधावी रही है ।वह इस कॉलेज की नियमित छात्रा थी। जिसे प्रोफेसर और प्रिंसिपल का काफी सहयोग रहा है ।वही अंजलि अपने सफलता का श्रेय कोचिंग और सिर्फ स्टडी बताते हुए कहा कि वह सीए चार्टर्ड अकाउंट की पढ़ाई करना चाहती है ।अंजली के पिता शिवनाथ प्रसाद तरवारा एक प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर है। वही उसकी मां पास पति सामान्य गृहिणी है। अंजलि चार बहने हैं। जिसमें वह तीसरे नंबर की है ।दो बहने शादीशुदा है और दो छोटे भाई है। अंजलि अपने परिवार में एकलौती वह मेधावी छात्रा है ।जो कोरोना जैसे महामारी में गांव में पढ़ाई कर स्टेट टॉपर बन पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।अंजलि वैसे मूल रूप से बरौली प्रखंड के मथुरापुर गांव की रहने वाली है।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में पढ़ने वाले अंशुमान ने 75% अंक इंटर में प्राप्त कियाः
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में पढ़ने वाले अंशुमान ने 75% अंक इंटर में प्राप्त कर अपने और अपने गांव का नाम रौशन किया है ।बुचेया के मनोज पांडेय का पुत्र अंशुमान कोरोना महामारी के बीच सेल्फ स्टरडी ओर कोचिंग के सहारे यह सफलता अर्जित कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। अंशुमान बताता है कि वह मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर तालाश करेगा ।अंशुमान कुल 371 अंक बायोलॉजी से में प्राप्त कर कॉलेज के साथ क्षेत्र के भी नाम रोशन किया है।अंशुमान की इस सफलता घर मे होली की खुशियां दुगुनी हो गयी है।
ऋषि कुल इंटर कॉलेज अरे अतीत के छात्रों ने अपना परचम लहराया
ऋषि कुल इंटर कॉलेज ने उचित के छात्रों ने लहराया परचम इंटर परीक्षा में ऋषि कुल इंटर कॉलेज अरे अतीत के छात्रों ने अपना परचम लहराया है इस कॉलेज की छात्रा चौराहा गांव के गुडि़या कुमारी ने 86 परसेंट वन कलाकार पूरे स्कूल का नाम रोशन किया है । गुड़िया के पिता मधुमंगल मधु मंगल राय चौराहा गांव के रहने वाले जो खेती बारी कर अपनी बेटी का पढ़ाई कर रहे थे । वही गुलाम मुस्तफा ऐसा सास 8.1 विवेक ने 65.4 मनीषा ने 72.2 ताहिनी ने 70% अंक ला पूरे स्कूल कालेज का नाम रोशन किया है
यह भी पढ़े
गोपालगंज सिधवलिया की अंजलि इंटर वाणिज्य संकाय में बनी टॉपर‚ प्रदेश में नाम किया रौशन
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी टॉपर
भगवंत मान ने पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया.
सीवान में पदस्थापित सिंचाई विभाग के अभियंता के ठिकानों पर निगरानी विभाग का छापा.