Gopalganj: आर पी जे एकेडमी के छात्रों ने CTET में लहराया परचम
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, गोपालगंज (बिहार)
आर. पी. जे. एकेडमी सीटेट क्लासेस कटेया, गोपालगंज से तैयारी करने वाले 95 प्रतिशत छात्रों ने सीटेट में सफलता हासिल किया है। सीटेट की परीक्षा पास करने वाले छात्रों में अपने लिए नया मार्ग प्रशस्त करने के साथ ही साथ एकेडमी का भी मान बढ़ाया है। सीटेट का रिजल्ट देखने के बाद विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। सीटेट क्लास के संचालक प्रेम किशोर ने छात्रों की सफलता पर प्रसंता व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और उचित मार्गदर्शन के फलस्वरूप इतने छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय संचालक प्रेम किशोर सर को दिया।
इस संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों में गुड़िया कुमारी(पंचदेवरी) को सबसे अधिक 106 अंक प्राप्त हुआ। इसी तरह क्रमशः सभी छात्र छात्राओं को अंक प्राप्त हुए। निशु कुमारी (पंचदेवरी), पुष्पा कुमारी गुप्ता (पंचदेवरी), राजू कुमार (राजापुर), दीपिका कुमारी(दुदहा) के साथ अन्य ने भी सफलता प्राप्त की।
यह भी पढ़े
क्या निजी बैंकों की बढ़ती जिम्मेदारी देशहित में है?
छिक आने से गाड़ी हुई असन्तुलित,पूरे परिवार के साथ बाल बाल बच्चे
*आजाद वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में रामनगर में कैंप लगाकर फ्री दवा वितरण किया गया*
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने युवक को ईंट से कुचलकर मार डाला.