गोपालगंज: मंडल कारा के दस कैदी फिर मिले कोरोना संक्रमित, आइसोलेट कर शुरू हुआ इलाज

गोपालगंज: मंडल कारा के दस कैदी फिर मिले कोरोना संक्रमित, आइसोलेट कर शुरू हुआ इलाज

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक बार फिर गोपालगंज जिले के थावे के चनावे स्थित मंडल कारा के दस कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी बीमार कैदियों को आइसोलेट कर डॉक्टरों की निगरानी में इलाज शुरू कर दिया गया है। चार दिन पूर्व डेढ़ सौ कैदियों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लिया गया था। जिसमें बुधवार को आई रिपोर्ट में दस कैदियों के संक्रमित होने पुष्टि हुई है। इससे पहले बीती 17 मई को भी मंडल कारा में 86 कैदी एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

थावे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित कैदियों को मेडिसिन किट दिए गए हैं। जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि  मंडल कारा में साफ-सफाई के साथ संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। सभी संक्रमितों का मुस्तैदी से इलाज किया जा रहा है। कैदियों को वैक्सीन देने का काम भी चल रहा है।

 

86 कैदी मिले थे कोरोना संक्रमित
17 मई को चनावे मंडल कारा में 86 कैदी कोरोना संक्रमित मिले थे। इनकी रिपोर्ट आने के बाद कारा प्रशासन व दूसरे कैदियों में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में सभी संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज शुरू कर दिया गया था। थावे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि ट्रूनेट जांच के लिए डेढ़ सौ कैदियों का सैंपल लिया गया था।

 

 

यह भी पढ़े

सिंदूर दान के वक्त कंपकपाने लगा दूल्हे का हाथ, दुल्हन ने शादी से किया मना, वापस लौटी बारात

क्या यह सच है कि महिलाओं का चरमोत्कर्ष पुरुषों की तुलना में अधिक समय तक होता है?

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे

स्तनों को छोटा करने के घरेलू उपाय

कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं

यौन संबंध के दौरान दर्द का क्या है सच ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!