गोपालगंज:बिजली बिल बकायेदारों पर विभाग का कसा शिकंजा‚ 189 उपभोक्ताओं के घर पसरा अंधेरा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान⁄गोपालगंज (बिहार)
बिजली के बकायेदारों पर बिजली विभाग का शिकंजा कसता ही जा रहा है। शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया बिजली बिल रखने वाले के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के निर्देश पर सभी कनीय विद्युत अभियंताओं द्वारा बुधवार को कुल 189 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।
जिसमें गोपालगंज शहर के चंद्र गोकुल रोड, चिराई घर, आरार मोड़ मे 20 तथा गोपालगंज ग्रामीण क्षेत्र के यादवपुर दुखहरण, मसान थाना, राजवाही मे 35, थावे क्षेत्र के फाल्गुनी, धतीगाना, विशंभरपुर , नारायणपुर में 25 माझा क्षेत्र के भटवालिया एवं कोईनी में 15, शेखपरसा क्षेत्र
के बथुआ, सरेया , अख्तियार में 12 बरौली क्षेत्र के बरौली टाउन, कहला, बतरदे , देवापुर मे 27 बरौली ग्रामीण क्षेत्र के मोहम्मदपुर, पिपरा , सलेमपुर पूर्वी एंड पश्चिमी में 24, सिधवलिया क्षेत्र के लोहिजरा, बुचिया , महमदपुर शेर, काशी टिंगराही मे 21 एवं बैकुंठपुर क्षेत्र के मटियारी ,
जादवपुर मे 10 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया. जिसके कारण सभी जगहों पर अफरा तफरी मची हुई है। विभाग द्वारा पहले बकायेदारों को लाल नोटिस देने के बाद भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है।
कुछ ऐसे भी उपभोक्ता है जिनके द्वारा कई वर्षों से बिजली बिल बकाया रखे हैं एवं बार-बार स्मारित करने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है वैसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कारवाई तेज कर दी गई है।विभाग के उक्त कारवाई से जिले के सैकड़ो घरों में अंधेरा पसर गया हैं।
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य मंत्री ने मैरवा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
मामूली फ़टे नोट को रघुनाथपुर ग्रामीण बैंक के कैसियर ने जमा करने से किया इंकार‚ मैनेजर ने दी सफाई
होली पर छूटेगा पसीना,फरवरी में सामान्य से ऊपर है दिन का तापमान.
नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी दफ्तर के बाहर एनसीपी का प्रदर्शन.
जीवन बहुत अनमोल है भैया ,हेलमेट लगाकर चलिए
नशे में धुत्त होकर पति हर रात बन जाता था हैवान, पुलिस ने भेज दिया जेल