मदारपुर पर गोपालगंज की चार विकेट से जीत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के डुमरी प्ले ग्राउंड पर बुधवार को डुमरी प्रीमियर लीग के आठवें सीजन का उद्घाटन मैच जुनैद इलेवन गोपालगंज और नेजाम इलेवन मदारपुर के बीच खेला गया। इस मौके पर टॉस जीतकर जुनैद इलेवन गोपालगंज की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए नेजाम इलेवन मदारपुर की टीम 16 वें 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जुनैद इलेवन गोपालगंज की टीम ने 13.3 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस प्रकार गोपालगंज ने मदारपुर को 4 विकेट से परास्त कर दिया। इस उद्घाटन मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि गरीब हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ अशरफ अली, मुखियापति इम्तियाज अहमद, हैप्पी मार्ट के संचालक जीवन कुमार, अख्तर हुसैन आदि ने
फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन लाने के साथ सामाजिक समसरता का सशक्त माध्यम है।
वहीं गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के सौजन्य से गोपालगंज के कप्तान सैफ अली को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर का दायित्व ईं आजाद सिद्दीकी और रिजवान अहमद ने निभाया। जबकि स्कोरर की भूमिका में हसमत अली थे। वहीं इबरार अहमद और जौवार ने उद्घोषक की भूमिका निभाई। मौके पर अमलाजी प्रसाद, टी अहमद, इरशाद अहमद,मुराद ,महेश यादव,संजय प्रसाद, पंकज गिरि आदि मंचासीन थे।
यह भी पढ़े
श्रीमदभागवत कथा के प्रथम दिन निकाली गयी कलश यात्रा
SBS कप 2023 में कैफ क्रिकेट एकेडमी ने नालंदा को हराकर फाइनल में पहुंचा
शीला देवी मेमोरियल ट्रस्ट निखतिकलां ने जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल वितरण
दरौली प्रखंड के नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का शिक्षक संघ ने किया स्वागत
दरौली के कुम्हटी में हुआ भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन
तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान:सभी के नतीजे 2 मार्च को
माले विधायक सत्यदेव राम ने गरीबों और असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण
वाराणसी में रोटरी गंगा द्वारा वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कंबल का वितरण
भारत में समान नागरिक संहिता क्या है?