गोरखपुर के डॉक्टर अभिषेक यादव की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होगी
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
गोरखपुर :- उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहे हैं।इसी कड़ी में गोरखपुर के एक डॉक्टर अभिषेक यादव की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होगी । डॉक्टर अभिषेक पर बिना मान्यता के पिपराइच के तुर्रा बाजार स्थित राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज संचालित करने का आरोप हैं।आरोपित डॉक्टर अभिषेक ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करते हुए शासन से मान्यता मिलने की जानकारी देकर नर्सिंग कॉलेज में सैकड़ों छात्र-छात्राओं का प्रवेश ले लिया था।
मान्यता की शिकायत पर शासन के संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह ने आठ जनवरी 2022 को कोतवाली थाने में राज नर्सिंग कॉलेज के संचालक पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.साथ ही जालसाजी के शिकार छात्र छात्राओं उनके परिजनों ने भी कॉलेज के प्रशासन पर धोखाधड़ी करने आरोप में पिपराइच थाने में भी मुकदमा दर्ज़ कराया था।
गैंगेस्टर एक्ट में आरोपी डॉक्टर अभिषेक यादव और उसके परिवार पर होने वाली कुर्की जिले की अब तक की सबसे बड़ी कुर्की होगी।प्रशासन द्वारा 50 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति चिह्नित कर ली है।आरोपी डॉक्टर अभिषेक व उसकी पत्नी समेत पांच आरोपी इस समय जेल में बंद है। मुख्य आरोपी डॉक्टर अभिषेक पर विभिन्न थाने में 15 मुकदमें दर्ज हैं। तिवारीपुर थाना पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम कृष्णा करुणेश ने मंगलवार को आरोपियों की चिन्हित हुई भूमि, भवन, नर्सिंग कॉलेज व आठ वाहनों को कुर्क करने का आदेश दिया है।इसके साथ ही कॉलेज व डॉक्टर के अलग-अलग बैंकों में स्थित 15 से अधिक बैंक खातों के संचालन पर भी जिलाधिकारी ने रोक लगा दी है।
विवेचना के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि दुर्गाबाडी निवासी डॉक्टर अभिषेक यादव उसकी पत्नी डॉ. मनीषा यादव ने शाहपुर के बशारतपुर में रहने वाली बहन डॉ. पूनम यादव, अपने साथी शक्तिनगर निवासी डॉक्टर. सी प्रसाद , बस्ती जिले के लालगंज,खोरिया निवासी शोभितानंद यादव, गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहा निवासी श्यामनरायण मौर्य व मोगलहा निवासी विशाल त्रिपाठी के साथ मिलकर 2015 से ही यह गिरोह चला रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के आदेश पर 16 सितंबर को मुख्यआरोपी डॉक्टर अभिषेक समेत पांच के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने 16 सितंबर को कोतवाली थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था.जिसकी विवेचना तिवारीपुर थाना पुलिस कर रही है।मामले में कार्रवाई करते हुए तिवारीपुर पुलिस ने 17 सितंबर को आरोपी डॉक्टर मनीषा यादव, डॉक्टर पूनम यादव, श्यामनारायण मौर्य व शोभितानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वहीं इस मामले में मुख्य आरोपित डॉक्टर अभिषेक लखनऊ में जालसाजी के मुकदमे में जेल में पहले से बंद हैं. अभिषेक पर दर्ज अन्य मुकदमें जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थीं. अब उन मुकदमें की भी पुलिस ने फाइल खोल दी है।अभिषेक व उसकी पत्नी डॉक्टर मनीषा और बहन डॉक्टर पूनम यादव के नाम से कोतवाली थानाक्षेत्र के दुर्गाबाड़ी, चिलुआताल के नकहा नंबर दो और पिपराइच के जंगल अहमद अली शाह उर्फ तुर्रा में जमीन और घर है।इनके पास आठ वाहन है जिसे पुलिस जब्त करने वाली है।
यह भी पढ़े
पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी
मारपीट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त हुए गिरफ्तार
सिधवलिया की शेर का सरकारी नलकूप शोभा की वस्तु बनकर रह गई
विधायक ने किया दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण के निःशुल्क वितरण पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का उद्घाटन
सिधवलिया की खबरें : आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन कार्य ठप होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन