गोरेयाकोठी विधायक ने सदन में पूरक प्रश्न पूछा, सरकार वंचित किसानों को कब तक देगी कृषि इनपुट
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने विधानसभा में अपने क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज प्रखंड में वर्ष 2021 में अतिवृष्टि के कारण भादा खुर्द,डुमरा,भोपतपुर, बसौली,पड़ौली,गोपालपुरकोठी सहित अन्य पंचायतो में फसले बर्बाद हो गई।
सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा अंचल पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मात्र दो पंचायत डुमरा व भोपतपुर को कृषि इनपुट के लिए चयनित कर रिपोर्ट की जबकि पूर्ण रूप सभी पंचायतो धान व अन्य फसल बर्बाद हो गयी ।
सभी पंचायतो को इसक लाभ मिले इसके लिए गोरेयाकोठी के विधायक देवेश कान्त सिह ने विधानसभा में तारांकित प्रशन के माध्यम से सरकार के संज्ञान में लाकर अन्य छूटे पंचायतो को कृषि इनपुट देने को कहाँ । सरकार के जवाब से असंतुष्ट विधायक ने विधानसभा में पूरक प्रश्न पूछा कि शेष बचे पंचायतो को सरकार कृषि इनपुट कबतक देगी l जवाब में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिह ने कहाँ कि जिलाधिकारी को आदेश देकर तुरत जाँच कराकर शेष वंचित किसानो को कृषि इनपुट दे देंगे l
यह भी पढ़े
पारम्परिक फगुआ गायन से गूंजा एकमा का माधोपुर गांव
तीन उड़ानों से स्वदेश लाए जा रहे सूमी से निकाले गए छात्र.
कानूनी शिक्षा में लड़कियों को मिले आरक्षण–CJI.
बनारस के आठ सीटों पर भाजपा और सहयोगी दल ने जमाया कब्जा, सपा, बसपा, कांग्रेस का सुपड़ा हुआ साफ
बलिया विधानसभा चुनाव के परिणाम आये सामने, सात सीटों पर चार पार्टियों ने जमाया कब्जा