गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिंह ने मीरगंज से सतरघाट पथ को स्टेट हाईवें घोषित कर निर्माण के लिए माँग पत्र दिया.
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान, बिहार
गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने पटना में बिहार सरकार के पथ निमार्ण मंत्री श्री नितिन नवीन से मिलकर मीरगंज से सतरघाट जाने वाली पथ को स्टेट हाईवें (SH )घोषित कर निर्माण कराने के लिए माँग पत्र दिया l इस संबंध में विधायक ने के निजी सचिव श्री सोनू कुमार सिंह ने बताया कि विधायक के दादा जी पूर्व मंत्री स्व. कृष्ण कान्त सिंह ने उक्त पथ को बनवाया था l
यह पथ लगभग 60 किलोमीटर लंबी है़ जो NH-85 मीरगंज से SH -96,NH 331,व SH -90 और रामजानकी पथ सतरघाट को जोड़ती है़ l उक्त पथ कई जिले जैसे गोपालगंज,सिवान,छपरा,मोतिहारी, बेतिया,मुजफ्फरपुर,वैशाली आदि जिले को कृषि,पर्यटन,व्यवसायीकरण को जोड़ने वाला जनहित में एक अति महत्वपूर्ण पथ है़ l जो कृषि आधारित घनी आबादी वाली क्षेत्रो के बीच अवस्थित है़ l इस पथ के चौड़ीकरण एव मजबूतीकरण हो जाने से प्रायः दिनो घटित हो रही घटना में कमी होगी साथ ही भारी वाहनो,पर्यटको व आमजन को विभिन्न जिले में आने – जाने में सुविधा होगी l
वर्णित पथ गोपालगंज जिले मीरगंज से प्रांरभ होकर सिवान जिले के बड़हरिया एव गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जामो बाजार,इमिलया मोड़,डुमरा बाजार,होते हुए पुनः हरदिया होकर दीघावा दुबौली होकर सतरघाट को जोड़ती है़ l यह पथ हथुआ विधानसभा क्षेत्र,सिवान विधानसभा क्षेत्र,बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र,बरौली विधानसभा क्षेत्र,गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र एव बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र होकर गुजरती है़ l इस पथ के निर्माण हो जाने के बाद अयोध्या ,कुशीनगर से जनकपुर आने – जाने में काफी मदद मिलेगी l
ये भी पढ़े….
- 15 जुन से पहले शुरू हो सकती है पंचायत चुनाव की प्रक्रिया.
- बनियापुर में सुखे सेमर के डाल गिरने से निजी कम्पाउण्डर की मौत.
- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में है जागरूकता की कमी.
- पचरुखी -बड़रम सड़क गड्ढे में हुई तब्दील,रोज हो रही है दुर्घटना.
- काश’से ‘आकाश’तक सब कुछ हमारे अंदर ही है…कैसे?