Breaking

गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास

गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर⁄गोरेयाकोठी‚  सीवान (बिहार)

 

ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से नई अनुरक्षण नीति 2019(MR3054) व M M G S Y के अंतर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड में बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास विधायक देवेश कांत सिंह ने रविवार को किया। इन सभी सड़कों का निर्माण 5 करोड़ की लागत से किया जाऍगा ।

 

जिसमें(1) मझवलिया बाजार से खुलासा भाया मखुआ,(2)ईमिलियामोड़ से जगदीशपुर नहरपुल तक तथा (3) हरिहरपुर मझवलिया पथ से दुबेटोला की ओर जाने वाली सड़क शामिल है।विधायक ने इस अवसर पर दुबेटोला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिह ने कहा कि सड़क पक्की होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां भी कच्ची सड़क रह गई है जल्द ही वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जहां सड़क टूटी है उसका मरम्मती काम होगा। क्षेत्र में विकास का काम लगातार हो रहा है।

 

मेरा सपना क्षेत्र में सर्बणीग विकास करना है़ आपलोग के सहयोग से आने वाले पांच वर्ष में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र को सारण प्रमंडल का नंबर -1 विधानसभा बनाएँगे l मेरे पिताजी के अधूरे रह गए सारे सपनो को पूर्ण करूंगा l आपका सेवक हूँ मुझसे अनजाने में कोई त्रुटि हो जाऍ तो माफ कीजिएगा l दिन रात 24 वो घंटे आपके सेवक के रूप आपके बीच उपस्थित हूँ जो जरूरत जो सहयोग की आवश्यकता मुझसे निःसंकोच बोले l श्री ने कहा कि बिहार एवं केंद्र की एनडीए सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है और आगे भी करती रहेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के सौजन्य से पूरे देशवासियों को मुफ्त में कोविड का वैक्सीन दिया जा रहा है़ l मै अपने क्षेत्र के सभी लोगो से अपील करता हूँ कि जो लोग वैक्सीन लेने से वंचित रह गए है़ वें अपने – अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले ले l मै अपने विधानसभा क्षेत्र में वैक्सीनेशन का सेंटर बढ़ावाया हूँ और टीका वैन का माध्यम से भी आमजनों को उनके घर तक पहुँच कर टीकाकरण किया जाऍगा l मौके पर देवेंद्र गिरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय गिरी ,प्रमोद तिवारी,मनोज कुमार सिह ,मनोज गुप्ता,जनार्दन सिह,अभय सिह, सत्येंद्र मोहन सिह ,जनार्दन प्रसाद ,कनीय अभियंता मनीष कुमार ओझा,संवेदक सुबाष कुमार शाही व शत्रुघ्न यादव , राजेंद्र किशोर सिह ,निलु सिंह ,हंसनाथ दुबे ,विपिन बिहारी सिह,श्याम किशोर तिवारी ,प्रियांश दुबे , वसी अह्म्मद खाँ,कुबेर प्रसाद,रामएकबाल दुबे,अरविंद सिह, अजीत कुमार दुबे ,अखिलानंद सिंह ,प्रमोद शर्मा,भिखारी सिह,शिवमोहन तिवारी,नीरज गुप्ता,रामलोचन राम,मनेजर भगत,अमरजीत महतो अंकज सिह सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े

स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले से 30 पंचायतों का चयन हुआ

मशरक: शराब पीकर धक्का-मुक्की और गाली ग्लौज करने वाले पति को पत्नी ने भेजवाया जेल

घोघाड़ी नदी में नाव पार करने के दौरान दस वर्षीय बालक की डूबने से मौत

मानवाधिकारों का हनन पुलिस थानों में सबसे ज्यादा,हिरासत में यातना अब भी जारी: CJI

Leave a Reply

error: Content is protected !!