गोरेयाकोठी विधायक ने तीन प्रखंडों के लिए एक-एक हाईटेक आधुनिक सुविधाअें से लैस एंबुलेंस को झंडी दिखा जनता की सेवा में सुपुर्द किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
शुक्रवार को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत प्रखंड गोरेयाकोठी,लकड़ी नबीगंज एव बसंतपुर के लिए यानी तीनो प्रखंडों में एक – एक हाईटेक आधुनिक सुविधाओ से लेस एंबुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरेयाकोठी के प्रांगण में हरी झंडी दिखाकर गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिह ने जनता की सेवा में सुपुर्द किया । विधायक श्री ने कहाँ कि क्षेत्र की जनता को मेडिकॉल सुविधा,घटना दुर्घटना में ईलाज हेतु सहयोग करने के लिए सरकार ने सौगात दिया है ।
जनसमूह को जानकारी देते हुए विधायक श्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखंडों को (एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस, बेसिक लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस) कुल 19 एंबुलेंस जिला को प्रदान किया गाया है जिसमें 10 एडवांस लाईफ स्पोर्ट एंबुलेंस एव 9 बेसिक लाईफ स्पोर्ट एंबुलेंस शामिल है l गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य तीन एंबुलेंस देने के लिए विधायक श्री सिह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एव स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का धन्यवाद व आभार जताया ।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र सिन्हा,चिकित्सा पदाधिकारी ड़ा सुबोध कुमार,सोनू कुमार सिह,मंडल अध्यक्ष विनय कुमार गिरी,स्वास्थ्य प्रबंधक बिनोद कुमार सिह,श्यामकिशोर तिवारी,अंकित सिन्हा ,उदय सिह,ड़ा मनोज कुमार पटवारी,ड़ा अंजुम परवेज,रामलक्षण कुमार,विजय सिह,संजय श्रीवास्तव, जोय्ति प्रकाश,मंतोष कुमार,मुकुल रंजीत यादव,परशुराम प्रसाद,मुखिया बृजकिशोर शाह,बब्लू कुमार,संजय गिरी,सहित अन्य पदाधिकारियों व समाज सेवियों की उपस्थिति में इन एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
यह भी पढ़े
बाइक की चपेट में आने वृद्धा की मृत्यु, माहौल हुआ गमगीन
युवक का शव घर पहुंचते हीं परिजनों में मचा कोहराम, घर का बुझ गया इकलौता चिराग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहनों ने निकाली जागरूकता रैली
योगदान के साथ एक्शन में दिखे बीडीओ रंजीत कुमार सिंह
सिधवलिया की खबरें : खजुरिया गांव से एक देसी कट्टा और गोली के साथअपराधी गिरफ्तार
सर्प दंश से एक वृद्ध ब्यक्ति की हुई मौत,परिजनों में मंचा कोहराम
मशरक में 5 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
वाराणसी में ग्राम प्रधान द्वारा चकनाली न बनाकर चकरोड बनाया गया