गोरेयाकोठी विधायक ने बसन्तपुर व लकड़ी नबीगंज अस्पताल को दिया ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं लकड़ी नबीगंज प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारियों को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सेवा इंटेरनेशनल के द्वारा अपने प्रयास से ऑक्सीजन कसंट्रेटर मशीन को सुपुर्द किया । विधायक श्री सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सा प्रभारी व अस्पताल के हेल्थ मैनेजर से कोरोना के टेस्ट तथा कोविड वैक्सीनेशन की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा उन्होंने कहा की अस्पताल में जरूरी आवश्यकता को पूरा करने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूं उन्होंने टिका केंद्र , जाच आदि का निरीक्षण कर चिकित्सको और अन्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया । उन्होंने कहा कि किसी भी समय सामुदायिक स्वास्थ्य के लिय हम तत्पर है, किसी भी समस्या के समाधान हेतु हमे सूचना दे । मौके पर मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद , बैद्यनाथ महतो , मूखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह , बलिराम प्रसाद , संजय बाबा , अमरनाथ प्रसाद , पुष्पेंद्र पांडेय , मुन्ना साह आदि मौजूद थे ।
बसंतपुर सीएचसी में एंटीजन किट से हुई जांच में 10 पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर सीएचसी केंद्र में सोमवार को एंटीजन किट से 125 लोगो की जांच की गई । जिसमे 10 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है । इनमें महाराजगंज 1, भगवानपुर 5, नबीगंज 1, गोरेयाकोठी 1, बसंतपुर 1, हरियामा 1 लोग शामिल है । आरटीपीसीआर से 40 लोगों का सैम्पल लिया गया । वही समाचार प्रेषित तक 159 लोगो को वैक्सीन दिया गया था ।
यह भी पढ़े
मरकर भी अमर हो गयी नैंसी शर्मा, जाते- जाते 9 लोगों को नई जिंदगी दे गयी
बिना दूल्हे के लड़की के दरवाजे पर पहुंची बारात तो दूल्हे की जगह बारातियों में आए युवक से करा दी शादी
गौ मूत्र लेने से दूर होता है फेफड़ों का इन्फेक्शन, मैं लेती हूं इसलिए नहीं हुआ कोरोना: प्रज्ञा ठाकुर
युवक को कोरोना हुआ तो पेड़ पर बनाया आइसोलेशन वॉर्ड, कहा- घर में है जगह की कमी
चाकू की नोक पर अधेड़ उम्र के शख्स ने गर्भवती महिला के साथ किया रेप
किशोरी से छेड़खानी के बाद दो गुटों में संघर्ष, दरोगा भी घायल
दामाद ने ससुर की ब्लेड से गर्दन रेती, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार
सीवान में यंगस्टर सोशल क्लब ने कोरोना मरीजों को दवा मुफ्त्त में बांटा