गोरेयाकोठी विधायक ने चार सड़कों का किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से नई अनुरक्षण नीति 2019(MR3054) के अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड में बने चार सड़कों का उद्घाटन विधायक देवेश कांत सिंह ने रविवार को किया। इन सभी सड़कों का निर्माण एक करोड़ 87 लाख की लागत से किया गया है। जिसमें वसंतपूर से नागवली भाया सिपाह, लहेजी से धनुआ, कन्हौली से बसंतपुर टोला सहित अन्य शामिल है।विधायक ने इस अवसर पर कहा कि सड़क पक्की होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां भी कच्ची सड़क रह गई है जल्द ही वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जहां सड़क टूटी है उसका मरम्मती काम होगा।
क्षेत्र में विकास का काम लगातार हो रहा है। कहा कि बिहार एवं केंद्र की एनडीए सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है और आगे भी करती रहेगी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत, मुखिया संचय भारद्वाज ,सोनू सिंह,विभाग के सहायक अभियंता मृत्युजय कुमार गिरी,कनीय अभियंता मनीष कुमार ओझा,निलु सिंह ,अजीत कुमार, संवेदक मुकेश सिंह, राज कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह ,अखिलानंद सिंह, राजकिशोर सिंह,नवल सिंह,श्री राम सिंह, गौतम सिंह, अभिषेक पराशर, अमरनाथ शर्मा ,बृजेश कुमार, अनिल सिंह,रामबालक महतो,रमेश साह,अर्जुन प्रसाद ,यशवंत सिंह ,पुष्पेंद्र पांडेय राजेंद्र सिंह ,मंगलदेव महतो ,भरत शाह ,शिवजी सिंह,अंजनी ,सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है :हैप्पी
सीवान ने नेपाल को तीन-एक से हराकर शील्ड किया अपने नाम
50 करोड़ की ‘बारिश’ करवाने की लालच में लड़की के कपड़े उतरवाने का किया प्रयास
*पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने संघ, भाजपा और भारतीय विचारधारा को नयी दृष्टि दी – जेपी नड्डा*
जदयू कार्यकताओं ने मनाया नीतीश कुमार का जन्मदिन