गोरेयाकोठी विधायक ने सामुदायिक रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवता का किया जांच
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
एनडीए सरकार और संगठन विपदा काल में गरीबों की सेवा में है समर्पित। इस क्रम में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने गोरेयाकोठी प्रखंड के अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामो में चल रहे जरुरतमंदों के लिए सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करके भोजन की गुणवत्ता का जांच किया और लोगों से प्रतिक्रियाऍ लिया।
विधायक श्री सिंह के निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि विधायक श्री सिंह के प्रयास से गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में असहाय,गरीब मजदूरो के लिए 12 सामुदायिक रसोई चलाया जा रहा है़ l कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए विधायक का प्रयास अनवरत जारी है़ l साथ में जनार्दन प्रसाद कुशवाहा, बृजकिशोर सिह,पुनपुन सिह,उमेश प्रसाद ,मनोज गुप्ता ,पप्पू शुक्ला,देवेंद्र गिरी भीम शुक्ला,दीपक कुमार ,पुनीत कुमार आदि सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे
यह भी पढ़े
खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी
तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.
दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या
Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद