गोरेयाकोठी विधायक ने किया कर्मयोगी उच्च विधालय गोरेयाकोठी में चार कामरा भवन का शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मंगलवार को गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिह ने अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड के नारायण कर्मयोगी उच्च विधालय गोरेयाकोठी में चार कामरा भवन का नया का शिलान्यास किया l शिलान्यास समारोह के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिह बताया कि मेरे प्रदादा पूर्व केंद्रीय धारा सभा के सदस्य स्व.नारायण बाबू ने 106 पूर्व में बसंत पंचमी 1916 को सुदूर देहाती इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के लिए ,उस समय समाज फैली जातीय भेद भाव,छुआ छूत को समाप्त करने के लिऐ इस विधालय की स्थापना की थी l
इस विधालय ने सैकड़ों चिकित्सक,इंजीनियर व दर्जनो आईएस,आईपीएस तथा विभिन्न क्षेत्रो कार्यों करने वाले लोगों को दिया है l देश एव विदेश के किसी कोने में ईट गिरेगा तो वह ड़ा.इंजीनियर ही निकलेगा l नारायण कर्मयोगी विधालय को मै अपने बड़े बाबा के मानता हूँ मुझसे पुरा लगाव रहता है l इस ऐतिहासक धरोहर को सँवारना मेरी जिम्मेवारी है कि इस विधालय का मै पूर्ववर्ती छात्र रहा हूँ इस नाते विधालय के विकास के कार्यो को संपादित परम कर्तव्य बनता है l विधायक के निजी सचिव सोनू सिह ने बताया कि बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम लि.के द्वारा लगभग 54 लाख की लागत से चार कमरो का निर्माण होगा l विधालय का नया भवन का निर्माण हो जाने के बाद शैक्षिक कार्यों में सौहूलियत होगी वर्ग 8 एव 9 में विधालय में पढ़ने वाले बच्चे – बच्चियां को काफी सुविधा मिलेगी l
यह कृतित्व आने वाली पीढी़ के लिऐ प्रेरणादायी होगा l शिक्षा के क्षेत्र में मेरे पूर्वजो का अमिट योगदान है जिससे कभी भुलाया नही जा सकता l विधानसभा चुनाव के पूर्व से ही मेरा संकल्प था कि वर्षो से जर्जर व टुट रहे नारायण कर्मयोगी उच्च विधालय भवन का निर्माण करना l
कार्यक्रम में की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनय गिरी,नारायण महाविधालय के प्राचार्य प्रो.प्रमेन्द्र रंजन सिह ,मनोज कुमार सिंह,सोनू सिह, प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद, मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी,मुखिया बृजकिशोर शाह, तारकेश्वर सिह,संचय भारद्वाज ,विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल सिह सहायक अभियंता विनायक प्रसाद,कनीय अभियंता संतोष सागर,सत्येंद्र सिंह,उमेश तिवारी,श्याम
किशोर तिवारी,अखिला नंद सिह,वसी अह्म्मद खाँ,पूर्व मुखिया राजेश सिंह,अनुज सिह, पियूष श्रीवास्तव,नीतीश पांडेय ,बब्लू सिह,अभिषेक पराशर,उमेश तिवारी,उमेश प्रसाद,सुमित सिह ,प्रशांत चौधरी,रंजय गुप्ता, भिखारी सिह,विपिन बिहारी सिह,नयन यादव,बीडीसी रामविचार माँझी, अखिलेश महाराज,मृत्युजय मिश्रा,सूरज गुप्ता ,नीरज सिंह,सुवाष यादव,भींम शुक्ला, मो.जमालुद्दीन अंसारी,प्रभुनाथ सिंह ,प्रियांश दुबे,जगमोहन तिवारी,श्री प्रकाश सिह,दीपक कुमार,जोय्ती प्रकाश,अजीत सिह,मुकुल रंजीत यादव,नन्हे सिंह,शाहबाज खाँ,मनीष कुशवाहा, सहित अन्य उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े
इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा मनाई गई नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती
दरियापुर प्रखंड के नाथा छपरा और दरियापुर पंचायत को सौंपी गई एम्बुलेंस की सेवा
मशरक की खबरें : पिपलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ 23 वां वार्षिक अखंड अष्टयाम शुरू
रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान, ऐप से टिकट बुक करने की तय की गयी दूरी में किया इजाफा
नंबर-1 बना भारत:तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया
Raghunathpur: प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन
फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार