गोरेयाकोठी विधायक ने 2 करोड़ 70 लाख 72 हजार 443 की लागत से सड़क पुनर्निमाण योजना का किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):.
गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड के शादीपुर से मुस्तफाबाद तक जाने वाली पथ जो 2 करोड़ 70 लाख 72 हजार 443 की लागत से अनुरक्षण नीति MR -3054 से 4.350 किलोमीटर पुनर्निमाण होने वाले सड़क का शिलान्यास गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया l
शिलान्यास समारोह के बाद ग्राम शादीपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेश कान्त सिंह ने कहाँ कि गोरेयाकोठी विधान सभा की जनता – जनार्दन के आशीर्वाद और भरोसे से मिली ऊर्जा से संभव हो सका है। लेकिन हमें आपने काम करने का अवसर दिया है, और ये वक्त काम करने का है, जो मेरी प्राथमिकता भी है।
पूरे विधानसभा की तमाम जिम्मेवारियों के बीच हमारी कोशिश रहती है कि विधान सभा में हर महीने अधिक से अधिक विकास योजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन हो, ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति अनवरत जारी रहे। और यह हम कर भी रहे हैं।
हमारा काम करने का तरीका रहा है, हम जो बोलते हैं, वो करते हैं। तभी आज दो सालों में अपने विधान सभा में 150 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है, जिससे विधानसभा क्षेत्र के अलग -अलग पंचायतों में आवागमन सुमग हुआ है।
इतना ही नहीं, हमारे इस कार्यकाल में 218 किलोमीटर नई सड़कों को बनाने के लिए सर्वे हमने कराया हैं l जिसमें जल्द दों दर्जन नया सड़कों को बनाने का प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका हैं l मेरे विधान सभा में विकास के हर कार्य द्रुत गति से हो रहा, ये हम नहीं बोलेंगे आने वाले वक्त में गोरेयाकोठी विधान सभा की बदली सूरत और यहाँ की जनता मालिक ही बता देगी कि हमने कितना काम किया है।
हमें यहाँ आप लोगों ने हमें जाति- धर्म – संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर अपना आशीर्वाद दिया है। यह आशीर्वाद आगे भी हमपर बनाए रखिए। हम साथ में मिलकर गोरेयाकोठी विधान सभा में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
पूज्य पिताजी के आशीर्वाद से गोरेयाकोठी विधानसभा को सारण प्रमंडल का नंबर 1 विधानसभा बना कर दम लेंगे।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सिसई में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हैं l पूरे विधान क्षेत्र में 14 उपस्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य बनने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हैं l शिक्षा के क्षेत्र में गोरेयाकोठी के नारायण कर्मयोगी उच्च विद्यालय में 10+2 विधालय, व अलग से चार कमरा का निर्माण कार्य हो रहा हैं l
डुमरा पंचायत के ग्राम सिकटियाँ में 10+2 विद्यालय का निर्माण होकर तैयार हैं l बसौली पंचायत के ग्राम उजैना में 10+2 विधालय का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं l बैजूबरहोगा पंचायत अन्तर्गत ग्राम हरायपुर में 10+2 विधालय का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं l तपी प्रसाद उच्च विधालय, भिठी में चार कमरा का निर्माण कार्य,राजेंद्र उच्च विधालय, पहलेजपुर में चार कमरा का निर्माण कार्य होना है l मध्य विधालयों एवं उच्च विधालयों में 1000 बेंच – डेस्क की आपूर्ति मेरे मद से टेंडर हो गाया है l दों दर्जन से अधिक भवनहींन विधालयों के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग में जमीन आवंटन के साथ भवन निर्माण के लिए प्रकिया जारी हैं l
जामो में पावर सब स्टेशन के निर्माण कार्य के लिए प्रक्रिया जारी हैं l गोरेयाकोठी विधानसभा में लगभग 250 से अधिक जले हुए ट्रांसफॉर्मर बदले गए l मीरगंज से सतरघाट को SH घोषित कराने के लिए प्रक्रिया जारी हैं l बंद पड़े दर्जनों नलकूपों को चालू कराने के लिए लघु जलसंसाधन विभाग में प्रक्रिया किया जा रहा हैं l
मेरे मद से पूरे विधानसभा क्षेत्र में अलग -अलग पंचायतों में छठ घाट,सामुदायिक भवन,सार्वजनिक चबूतरा सहित अन्य को बनाया जाएगा l कार्यक्रम की अध्यक्षता राय, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गिरी ने की l
कार्यक्रम में विभाग के सहायक अभियंता चंदन शाहू,जिलामंत्री रंजीत प्रसाद,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वशी अह्म्म्द खां, मंडल अध्यक्ष कुबेर प्रसाद, मंडल अध्यक्ष ,राजीव कुमार सिंह,प्रमोद तिवारी,विनय गिरी, तारकेश्वर सिंह,सोनू सिंह,अखिला नंद सिंह,उमेश तिवारी,श्याम किशोर तिवारी,रंजय गुप्ता,काशी नाथ सिंह,नागेंद्र सिंह,विरेन्द्र दुबे,जितेंद्र यादव,रूद्रप्रताप दिवेदी,राजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह,प्रभुनाथ सिंह,विनोद सिंह,जोय्ति प्रकाश, दीपक कुमार, विपिन बिहारी सिंह,भिखारी सिंह, मो.सोहेल,अंकज कुमार,अभिषेक पाराशर ,दीपक कुमार ,सुमित सिंह,हिमांशु कुशवाहा,शंभू प्रसाद, पेंटर चौधरी,प्रभुनाथ सिंह,जगमोहन तिवारी ,नीतीश पांडेय ,रंजीत भारती, मनीष कुशवाहा,पप्पू शुक्ल,पुनपुन सिंह,उमेश प्रसाद,मुकुल रंजीत यादव,उदय प्रताप,मनोज यादव,सुनील चौरिसिया,मंतोष तिवारी,आनंद तिवारी,राकेश सिंह, बंकेश्वेर सिंह,कन्हैया गिरी, मकेश्वर यादव,अवध यादव,हिटलर सिंह,विनय सिंह,सन्नी प्रकाश, जयप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े
क्या विकास से हिंदू-मुस्लिम दोनों की स्थिति सुधरी है?
सांसद युवा तैराक प्रतियोगिता में 210 प्रतिभागियों में89 प्रतिभागी सफल हुए