गोरेयाकोठी विधायक ने मराछी बोर्डर से इंदौली तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा शीर्ष-अनुरक्षण नीति 2018(3054 MR ) के तहत मंगलवार को देर शाम गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिह ने लकड़ी नबीगंज व गोरेयाकोठी प्रखंड को जोड़ने वाली अतिमहत्वपूर्ण सड़क L045-L042 से मराछी बोर्डर इंदौली (मराछी से तैयाडुमरी होकर मुसेहरी )तक 3.650 किलोमीटर 99.o9846 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया l इस अवसर ग्राम मराछी में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री ने बताया कि सड़क जर्जर हो जाने के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था l
मेरे पिताजी दिवंगत विधायक भूमेन्द्र नारायण सिह के द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कराया गाया था l पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि समाप्त हो जाने काफी लंबे समय से सड़क टूट रही थी l हमने प्रयास करके उक्त सड़क पुनर्निमाण कराने के लिए ग्रामीण कार्यविभाग के मंत्री व सचिव से अनुरोध किया जिसके फलस्वरूप सड़क का अब पुनर्निमाण होगा l मेरा प्रयास अपने कार्यकाल के पाँच सालो में क्षेत्र की सभी सड़को का कायाकल्प करना l जनसेवा के साथ सर्वागीण विकास ही मेरा ध्येय व प्रथम प्राथमिकता है l जनता के विश्वास पर कभी आँच नही आने दूंगा देव्तुलय जनता ही भगवान है ,जनता ही मेरी मालिक है l
उन्होने जानकारी उपस्थित जनसमूह को जानकारी दिया की मेरा क्षेत्र के विकास के लिए एक लंबी सड़क का प्रयास जा रही है मीरगंज से सतरघाट पथ को स्टेट हाईवे घोषित करने को लेकर जो 58.50 किलोमीटर लंबी सड़क है जो मीरगंज,बड़हरिया,जामो बजार,ईमिलिया मोड़,हरदिया मोड़,दीघावा दुबौली,भगवानपुर से सततरघाट को जाएँगी जो पाँच जिले को जोडती है l इस पथ के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिलकर ग्रामीण कार्य विभाग से हस्तांतरित करते हुए पथ निर्माण विभाग में शामिल कर SH घोषित कर पथ का निर्माण कराने का अनुरोध किया l जिसपर पथ निर्माण विभाग ने करवाई करते पथ का अध्त्न फिज्बिलिटी रिपोर्ट तैयार कर लिया है l
उम्मीद है कि उक्त SH घोषित हो जाऍगा l उन्होने बताया कि लकड़ी नबीगंज प्रखंड की सारी जीर्ण शीर्ण हुई सारी सड़को का पुनर्निमाण एवं नए सड़को का निर्माण कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील हूँ जल्द ही सिकटिया से पचहतर,डुमरा सेंटर होते हुए जलालपुर तक सड़क का भी निर्माण होना है l
कार्यक्रम में ,लकड़ी नबीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिह,मुखिया प्रतिनीधि रामकिशोर सिह,मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकुमार सिह,जिला पार्षद रमेश सिह,जिला पार्षद प्रतिनीधि त्रिभुवन सिह,प्रमोद कुमार तिवारी ,सोनू सिह अखिलेश पांडेय,मनोज कुमार सिह, श्याम किशोर तिवारी,देवेंद्र गिरी,सत्येंद्र सिह, मृत्युजय सिह ,रामानुज सिह,तारकेश्वर सिह,कनीय अभियंता अजीत कुमार ,भगवान सिह ,सरपंच उमेश सिह, लालबहादुर पर्वत,राय,शंभूनाथ सिह ,वसी अहम्मद खाँ, विजय पांडेय,विनीत सिह ,मंगल महतो,कुबेर प्रसाद , नागेंद्र पंडित,अनिल पांडेय ,महात्म सिह, राजेश्वर शाह,राजू पांडेय,ओम सिह, रंजय गुप्ता,यशवंत सिह ,रामनाथ शाह ,रघुवर सिह,वरुण मिश्रा ,रामबिनोद कुंवर,मृत्युजय पांडेय ,करण सिह,उपेंद्र शाह,मुकेश कुमार ,सहित अन्य उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े
कमाल की ऊर्जा से सराबोर कर जाते थे कलाम साहब!
कातिल निकला एसएसपी का ड्राइवर, प्यार में बेवफाई से प्रेमिका सहित तीन लोगों की कर दिया मर्डर
दरीहारा चतुर्भुज में आर एस एस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित
मशरक की खबरें : ट्रक ने स्क्ररपियो में मारा टक्कर, कातिब का पुत्र घायल
चोरी के समान के साथ पुलिस ने चोर व क्रेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल