गोरेयाकोठी विधायक ने लगभग पांच करोड़ की लागत से बनने वाले पांच सड़कों का किया शिलान्यास
गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में विकास ही हमारी प्रथम प्राथमिकता
क्षेत्र की जनता मेरी भगवान है
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा के भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग माध्यम से गोरेयाकोठी विधानसभा में मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत गोरेयाकोठी में TO4 से उसरायनटोला -1.20 किलोमीटर,L059 से मलाहीटोला -9.00 किलोमीटर,L035 से भिठी हरिजनटोला -L 035 से भिठी जेढइसटोला -7.00किलोमीटर,L035 से भगौता -1.12 किलोमीटर, एवं T03 से आशा महतो के टोला – 2.11किलोमीटर तक जाने वाली पथों का शिलान्यास किया l
विधायक श्री सिंह कहाँ कि क्षेत्र की जनता मेरी भगवान है, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में विकास ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है l जिस उम्मीद और विश्वास के साथ जनता ने मुझे चुना है उसपर कभी आँच आने नही आने दूंगा l क्षेत्र की बची हुई सारी सड़को का कायाकल्प कर दूंगा l जनता का सेवक हूँ सेवक के रूप में कार्य करूंगा l विधायक ने सड़क बना रहे संवेदक से कहाँ कि गुणवत्ता से कोई समझौता ना करे सड़क आमजनो के जनजीवन कि लाईफ लाईन है़ l इस सबंध में विधायक के निजी सचिव सोनू कुमार सिह ने बताया कि गोरेयाकोठी प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में कुल -6.93 किलोमीटर तक पाँच सड़के 4 करोड़ 94 लाख 5 हजार की लागत से बनेगी l
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी, राजीव रंजन पांडेय,श्याम किशोर तिवारी, अखीला नंद सिह,लीलावती देवी,मुखिया कमलावती देवी,बलिराम सिह, प्रदीप सिह ,विभाग के कनीय अभियंता मनीष कुमार ओझा ,जितेंद्र सिह,B D C उमा सिह,B D C अनिल प्रसाद, जगमोहन तिवारी, कुबेर प्रसाद, राजेंद्र पांडेय,वसी अह्म्मद खाँ ,गौरी शंकर प्रसाद ,अंकज सिह, मेघनथ राम ,संवेदक बच्चा सिह ,चंद्रिका पंडित,गणेश सिह,पियूष श्रीवास्तव,रंजय गुप्ता, संवेदक अखिलेश्वर उपाध्याय ,संपत महतो, मुरारी उपाध्याय ,नीरज सहनी,हिमांशु कुशवाहा ,जग्रनाथ सिह,योगेंद्र यादव,श्री राम सिह, रवि गुप्ता,अर्जन शर्मा,तिलक प्रसाद ,रामजन्म शाह,राकेश यादव,राजलाल चौधरी,सुनीत माली,धर्मनाथ माँझी,दूधनाथ महतो ,आलिम अंसारी, शर्मा गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े
कल लगने वाला है साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिए बिहार में क्या होगा इसका असर
चौदह माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है परिचारी
नगर पंचायत कार्यालय के लिए जगह चयनित, बाजार क्षेत्र में सड़कों की हुई सफाई
चोरी की दो बाइक संग 4 युवक को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार
धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह
हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्त किया
देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…