गोरेयाकोठी : खाव टोला शादीपुर के रहने वाले विकास ने पहली प्रयास में बीपीएससी में सफलता पायी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के शादीपुर गांव के खाव टोला के रहने वाले विकास कुमार कुशवाहा ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ( बीपीएससी) की परीक्षा में 380 वां रैंक हासिल किया है। विकाश कुमार कुशवाहा ने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल
की है। विकास ने इस सफलता का श्रेय विकास ने अपने गुरूजनों एवं परिवार वालों को दिया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए विकाश ने कहा कि वह अपने गृह जिला सीवान में रहकर पब्लिक सर्विस कमीशन ( बीपीएससी) की परीक्षा की तैयारी किए हैं । जिसके बाद उन्हे 380 वें रैंक हासिल किया. आपको बता दें कि विकास 10 वी की पढ़ाई महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर सीवान से की, आगे बारहवीं की परीक्षा भगवानपुर कॉलेज, भगवानपुर हाट सीवान पास किया.
इसके बाद वे डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर, बिहार से ग्रेजुशन की पढ़ाई पूरी की। विकाश के पिता श्री राम कुमार पेशे से एक लैब टेक्नीशियन है जबकि मां गृहिणी हैं.
इस सफलता से विकास के परिवार में जहां खुशी का माहौल है वहीं गांव और सगे संबंधियों का बधाई देने का तांता लगा है।
यह भी पढ़े
बिजली विभाग में कार्यरत मानव बल का हो रहे शोषण के खिलाफ मानव बल खोल दिया मोर्चा
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षकों की रिक्ती को लेकर प्रधानाध्यापको की बुलाई बैठक
पुलिस की गाड़ी देख बाइक छोड़कर भागा शराब धंधेबाज
मशरक की खबरें : गोंड आदिवासियों की प्रकृति पूजा में शामिल हुए श्रम संसाधन मंत्री
मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर रसोइया ने किया बैठक,दी आंदोलन की चेतावनी
दीवाली से पहले रूलाने लगा प्याज; दिल्ली में 90 रुपए किलो बिका, 100 के पार जाएंगे दाम
क्या इंडिया’ नाम से गुलामी का अनुभव होता है?
CRIMEअपराध की योजना व बैंक डकैती में शामिल अपराधी गिरफ्तार