गोरेयाकोठी:आजाद विचारों के महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के गोरियाकोठी में युवा शक्ति की ओर से युवाओं के प्रेरणास्त्रोत महान क्रान्तिकारी , अंग्रेजी हुकूमत के ताबूत में कील ठोकने वाले चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और भारतभुमि के लिए युवाओं के कर्तव्यों पर चन्द्रशेखर आजाद जी के विचारों को जिन्दा किया गया । “आजाद हूं,आजाद रहूंगा और आजाद ही मरूंगा ” इस घोष को जीवित करने वाले आजाद चंद्रशेखर का जीवन हम सब के लिए अनुकरणीय है । धन्य है यह भारत भुमि जहां ऐसे एक से एक वीर क्रांतिकारी जन्म लिये। क्रान्तिकारियों के वजह से ही अंग्रेजो को भागना पड़ा।
इस अवसर पर युवा शक्ति विस्तारक सन्नी सिन्हा , संयोजक रजनीश, अध्यक्ष अनुज कुमार , सचिव अभिनव पाण्डेय , संगठन प्रभारी विजय सिंह व भुषण सिंह के साथ युवा शक्ति सदस्य उपस्थित रहकर अपने विचारों को रखा । युवा शक्ति “आजाद रहिए विचारों से बंधे रहिए संस्कारों से” यह कथन पिछले चार सालों के मेहनत के बाद दिखने लगी है । आजाद सोच के साथ बिना राजनीति व जातिगत भेदभाव के सामाजिक शैक्षणिक एवं धार्मिक कार्यों को बेहतर ढंग से धरातल पर लाने का सफल प्रयास किया जा रहा है ।
यह भी पढ़े
एक देश दो विधान वाले हालात,कैसे है?
गोपालगंज में मशरक के दो युवकों की अनियंत्रित वाहन ने रौदा,एक घायल,एक की मौत
बच्चों के दिल में छेद भरकर “बाल हृदय योजना” ने जलायी जीवन की ज्योत
पुलिया से पानी निकालने के विवाद में ससुर को बचाने गयी पतोहू घायल, प्राथमिकी दर्ज