Breaking

Goriyakothi: युवा शक्ति का पांचवा स्थापना दिवस भव्यता के साथ संपन्न

Goriyakothi: युवा शक्ति का पांचवा स्थापना दिवस भव्यता के साथ संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आजाद रहिए विचारों से, बंधे रहिए संस्कारों से: युवा शक्ति

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड अंतर्गत युवा शक्ति के पांचवां स्थापना दिवस की भव्यता की चर्चा पूरे जिले में पहले से ही थी। जिसमें सबसे पहले युवा शक्ति स्थापना स्थल देवरावा मठ पर पूजन समारोह युवा शक्ति अध्यक्ष अनुज कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उसके बाद अफराद मोड़ सीवान में युवा शक्ति कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें भारत स्काउट गाइड की टीम उपस्थित रही।

अफराद मोड से मठ तक युवा चेतना यात्रा युवा शक्ति के सभी सदस्यों द्वारा युवा शक्ति की टीशर्ट पहनकर साइकिल, मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों से जय युवा शक्ति के नारे लगाते हुए निकाला गया। जहां पर युवा शक्ति के तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ मुकेश कुमार, डॉ पुनीत कुमार, डॉ सत्यनारायण गुप्ता, वैध सत्येंद्र प्रसाद, बड़ोदरा डायग्नोसिस सेंटर इन सभी के द्वारा चिकित्सा परामर्श के साथ मुफ्त में दवा वितरण किया गया।

साथ ही साथ परम पूज्य संत श्री आदरणीय कन्हैया दास जी महाराज के श्रद्धांजलि सभा में उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर महाराज जी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा संतोष महाराज जी को चादर देकर आशीर्वाद लिया गया। स्थापना दिवस के भंडारे में लगभग 35 सौ की संख्या में लोगों ने प्रसाद का भोग लगाया। अतिथि स्वागत व सम्मान समारोह में अमित वेलफेयर सोसाइटी, खजुआ टीम नन्ही गुरु सोसाइटी ग्रुप, यूनिटी क्लब, भारत स्काउट एंड गाइड के साथ अन्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें सुबोध कुमार को “युवारत्न” से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे माननीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल साथ में उपस्थित धर्मवीर सिंह, वरुण सिंह, सुरेश प्रसाद, इंजीनियर पुनीत, डॉ अरविंद आनंद, धर्मनाथ साहनी आदि उपस्थित रहे। देर रात युवा शक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह संतोष व्यास व प्रसिद्ध गायक धनंजय शर्मा, अनूप गिरी, विकास सिंह, गुड्डू राय, गुड्डू सोनी के साथ नटराज म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया। युवा शक्ति अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में युवा शक्ति और बुलंद होगी। संयोजक रजनीश कुमार ने कहा कि

कौमो को कबीलों में मत बांटो, लंबी मंजिल को मिलो में मत बांटो! युवा शक्ति दहकता हुआ आग का दरिया है, इसको जाति पार्टी वर्गों में मत बांटो !!

उन्होंने कहा कि युवा शक्ति एक गैर राजनीतिक संगठन है और केवल सामाजिक, शैक्षणिक व धार्मिक कार्य करती है और यही करती रहेगी। युवा शक्ति का परचम राज्य और देश स्तर पर लहरायेगा।

यह भी पढ़े

द कश्मीर फाइल्स रूह कंपाने वाली फिल्म–केशव प्रसाद मौर्य,पूर्व डिप्टी सीएम.

29 विधायक वर्ष 2022 में फिर चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। 

कश्मीरी पंडितों पर कांग्रेस के फैक्ट्स पर सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स.

प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर मोड़ पर मोबाइल दुकान की शटर काट पांच लाख की संपति चोरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!