कोरोना की ‘फेक न्यूज़’ को लेकर सरकार अलर्ट.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोरोना के भयावह संकट में यथासंभव घर में रहें, डबल मास्क ( एक सर्जिकल तथा एक कॉटन) और सेनिटाइजर का प्रयोग करें । भाप , गर्म पानी और काढ़ा का सेवकरते रहें। विटामिन सी, डी 3 आदि भी लेते रहें। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो स्वयं चिकित्सा न करें। मोतिहारी के डॉक्टर इस संकट में हमारे साथ खड़ें हैं। आप अपनी किसी भी समस्या के लिए इनसे सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण नम्बर जो आपके काम आ सकते हैं उन्हें मैं साझा कर रहा हूँ।
मौत का समाचार, तथ्यों का अंतिम संस्कार और श्मशान में पत्रकार !! इस महामारी की स्थिति में ‘पैनिक’ फैलाना और ‘फेक न्यूज़’ परोसना कौन सी पत्रकारिता है? वैसे तो दर्जनों उदाहरण हैं, लेकिन महज कुछ उदाहरण देकर इसको और साफ किया जा सकता है।
एक दिन पहले शशि थरूर ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ‘ताई’ को मार दिया, उन्हें अपने ट्वीट में श्रद्धांजलि दे दी। अखबारों और चैनल्स ने कागा के नकबेसर लेकर भागने के पीछे दौड़ लगायी और कुछ ही देर में ताई ट्रेंड कर रही थीं, राष्ट्रीय ख़बर थीं। किसी भी अभागे जर्नलिस्ट ने इस ख़बर को कंफर्म करने की जहमत नहीं उठायी। बाद में, सुमित्रा ताई ने जो खंडन किया है, उसे सुनने के बाद आपको लगता है कि जब उन जैसी ताकतवर महिला का इस देश में तथाकथित पत्रकारिता यह हाल कर सकती है, तो बाकी का क्या हाल होगा?
केंद्र सरकार ने ट्विटर एवं फेसबुक समेत विभिन्न इंटरनेट मीडिया से ऐसी पोस्ट हटाने का निर्देश दिया है, जिनमें महामारी को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। ट्विटर का कहना है कि उसने भारत सरकार के अनुरोध पर कदम उठाया है। उन अकाउंट होल्डर्स को सूचित किया गया है, जिन पर इस कदम से प्रभाव पड़ेगा। हालांकि ट्विटर ने प्रभावित अकाउंट की विस्तृत जानकारी नहीं दी है। सूत्रों का कहना है कि इन पोस्ट में भ्रामक जानकारियां दी गई थीं और इस तरह से तैयार किया गया था कि लोगों में घबराहट बढ़े।
ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि जब एक उचित कानूनी आग्रह मिलता है तो हमारी टीम संबंधित पोस्ट की ट्विटर नियमोंऔर स्थानीय कानूनों, दोनों के हिसाब से समीक्षा करती है। यदि कंटेंट से ट्विटर के नियमों का उल्लंघन होता है तो उसे हटा दिया जाता है। लेकिन यदि कंटेंट खास न्यायाधिकार के हिसाब से गैरकानूनी होता है, लेकिन ट्विटर के नियमों के खिलाफ नहीं होता तो हम उस कंटेंट को केवल भारत में दिखाई देने से रोक देते हैं।
50 से ज्यादा पोस्ट हटाए जाने की पुष्टि
ल्यूमेन डाटाबेस (एक स्वतंत्र शोध परियोजना) के हिसाब से भारत सरकार के आग्रह पर ट्विटर ने 50 से ज्यादा पोस्ट हटाई हैं। इन पोस्ट में एक संसद सदस्य, विधायक और फिल्म निर्माताओं के ट्वीट भी शामिल हैं। हालांकि ट्विटर का कहना है कि उसने इस कार्रवाई से पहले सभी खाताधारकों को जानकारी दी थी ताकि उन्हें यह कदम भारत सरकार के कानूनी आग्रह पर उठाए जाने की जानकारी रहे।
कांग्रेस ने कहा, देश में वैक्सीन की कमी पर ध्यान दे केंद्र सरकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कमी है और केंद्र सरकार को जनसंपर्क और गैरजरूरी परियोजनाओं में समय बिताने के बदले इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में अब तक 1.4 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो चुका है। देश को वैक्सीन की जरूरत है। उन्होंने एक ग्राफ भी साझा किया जिसके मुताबिक अमेरिका अपनी आबादी के 26.5 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कर चुका है। इसके अलावा ब्रिटेन भी 15.9 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण कर चुका है। एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा, सरकार को वैक्सीन, आक्सीजन की आपूर्ति और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देना चाहिए। आने वाले दिनों में संकट और गहराएगा। देश को इससे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
ये भी पढ़े…
- कोरोना की ‘फेक न्यूज़’ को लेकर सरकार अलर्ट.
- सहजन खाएं, इम्यूनिटी बढ़ाएं.
- कारखानों में कैसे बनता है Oxygen? कैसे होता है अस्पतालों तक सप्लाई.
- महावीर स्वामी ने दिया था सत्य,अहिंसा ,त्याग का ज्ञान
- चिकित्सा कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा है-डॉ अनुपम आदित्य
- कोरोना महामारी में रोगियों के हमदर्द बने डॉ आशुतोष दिनेंद्र
- क्या भारत ब्रिटेन की तरह कोरोना को मात में दे पायेगा?
- एक दिन में कोरोना से 2761 मौतें, करीब 3.50 लाख केस.