सरकार ने पूर्णिया में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना को स्वीकृति दी
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क
राज्य के मेधावी छात्रों को पलायन से रोकने और राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पूर्णिया में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना को स्वीकृति दी है।
जिसमें 100 एमबीबीएस नामांकन क्षमता के साथ 423 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। सरकार ने मोतिहारी सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार को साल 2015 से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया है।जबकि मोतिहारी सदर अस्पताल के ही चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभार प्रकाश को भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है।
पटना के कंकड़बाग स्थित बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरापी एवं ऑकुपेशनल थेरापी के लिए 21 पद, कंकड़बाग स्थित विकलांग भवन अस्पताल के लिए 43 पद और कृत्रिम अवयव निर्माण केंद्र के लिए 3 पदों यानि कुल 67 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।
बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत ग्रिड सब स्टेशनों के बाकी बचे सभी फीडरों में ABT मीटर की स्थापना के साथ ऑनलाइन डेटा संचार और ऑनलाइन डेटा निगरानी का प्रावधान सहित ऊर्जा लेखांकन एवं अंकेक्षण के लिए बहत्तर करोड़ पचास लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सरकार ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में प्राचीन भारतीय इतिहास एवं एशियाई अध्ययन विषय के स्नातकोत्तर विभाग के लिए शिक्षकों के 6 पद और शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 6 पद यानि कुल 12 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। बिहार में सूखा की स्थिति को देखते हुए सरकार ने राहत देने के लिए किसानों को प्रति लीटर 75 रुपए का डीजल अनुदान देने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने पहले से स्वीकृत 29 करोड़ 95 लाख रुपए के अतिरिक्त 60 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।
यह भी पढ़े
गर्भवती महिलाओं को पोषण परामर्श के लिए बी कोठी, के नगर एवं डगरुआ में काउंटर शुरू
राष्ट्र को जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है हिंदी
रघुनाथपुर के पूर्व BDC सदस्य का ईलाज के दरम्यान हुई मौत
बीडीओ के निरीक्षण में बंद मिला मध्यान भोजन