सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी: राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाई

सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी: राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अब E-KYC किए बिना 30 सितंबर तक मिलेगा फ्री में राशन

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

केंद्र सरकार हर महीने देश के करोड़ों लोगों को जन वितरण प्रणाली (PDS) के तहत फ्री में राशन मुहैया कराती है। यदि आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं और अभी तक अपने आधार को राशन कार्ड या खाद्य सब्सिडी खाते से नहीं जोड़ा है तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने PDS के तहत राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए समय सीमा तीन महीने बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि आपको फ्री में राशन मिलता रहेगा।

राशन कार्ड को आधार से जोड़ना है जरूरी
फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट (केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग) की ओर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब 30 सितंबर 2024 तक लाभार्थी राशन कार्ड या फूड सब्सिडी अकाउंट को आधार से लिंक करा सकेंगे। पिछली अधिसूचना में इसके लिए 30 जून 2024 तक का समय दिया गया था। अधिसूचना के अनुसार तय समय में या तो राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा या जिन लाभार्थियों के पास आधार नहीं है उन्हें इसके लिए आवेदन कर उसका प्रमाण जमा कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर फ्री में राशन नहीं मिलेगा।

किया जा रहा प्रोत्साहित
राशन कार्ड को आधार से जोड़ना जरूरी है। केंद्र सरकार ने फरवरी 2017 में पीडीएस के तहत लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया था। फ्री राशन लेने के लिए राशन कार्ड की ई-केवाईसी (E-KYC) करवानी होगी। सरकार ने इस योजना में कई गड़बड़ी न हो और जरूतमंद को समय पर राशन देने के लिए केवाईसी को अनिवार्य किया है। लाभार्थियों को नई समयसीमा तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आप अपने पास की राशन की दुकान पर जाकर अपने आधार को राशन कार्ड के साथ लिंक करा सकते हैं।

क्यों केवाईसी है जरूरी
राशन कार्ड की E-KYC करवाने के लिए आपका आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए। उसमें दर्ज बायोमेट्रिक डिटेल के हिसाब से राशन कार्ड अपडेट किया जाएगा। यदि आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो आपको पहले उसे अपडेट करवाना होगा। राशन कार्ड केवाईसी के लिए राशनकार्ड धारक परिवार के मुखिया सहित सभी लोगों की बायोमेट्रिक केवाईसी जरूरी है। केवाईसी के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर बताना होगा।

परिवार के जिन-जिन सदस्‍यों का नाम राशन कार्ड में है, उन सबको अपनी ऊंगलियों की छाप देनी होगी और आधार नंबर दर्ज कराना होगा। केवाईसी फ्री में होती है। मान लीजिए, यदि किसी परिवार के राशन कार्ड में कुल 6 सदस्‍यों के नाम हैं और कोई एक सदस्य फिंगर प्रिंट नहीं देता है यानी वो केवाईसी नहीं कराता है तो ऐसी स्थिति में उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट जाएगा और बाकी सदस्यों के नाम से राशन मिलता रहेगा। इस तरह 6 की जगह 5 सदस्‍यों को ही राशन मिलेगा। इसलिए राशन कार्ड की E-KYC करना जरूरी है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

पीएम मोदी तीसरे कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा पर इटली की करने वाले है

छपरा में  पिता पुत्र अधिवक्‍ता को अपराधियों ने  गोलीमार कर की ह”त्या, दो हिरासत में

मुजफ्फरपुर में महिला से 50 हजार की छिनतई

चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने आंध्र प्रदेश के सीएम

जिसके साथ हुई 8 लाख की लूट, वही निकला लूटकांड का मास्टरमाइंड, 2 लोग गिरफ्तार

मोहन माझी बने ओडिशा के नये मुख्यमंत्री

Leave a Reply

error: Content is protected !!