4 वर्ष पूर्व सरकारी अस्पताल का निर्माण हुआ है लेकिन आज तक इसमें कोई इलाज नहीं हुआ है ना ही कोई डॉक्टर या स्टाफ इसमें आया है,
श्री नारद मीडिया, मो. समशाद खान, आदापुर, पूर्वी चंपारण(बिहार)
आदापुर प्रखंड के औरैया ग्राम में आज ग्रामीणों द्वारा सरकार के प्रति गांव में विकास को लेकर विरोध किया गया जिसमें गांव में बने सरकारी अस्पताल, नल जल योजना, नाली तथा घटिया सड़क निर्माण को लेकर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा | ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 4 वर्ष पूर्व सरकारी अस्पताल का निर्माण हुआ है लेकिन आज तक इसमें कोई इलाज नहीं हुआ है ना ही कोई डॉक्टर या स्टाफ इसमें आया है, आज हालात यह है कि मरीजों का तो पता नहीं लेकिन गोबर रखने का काम शौचालय के लिए उपयोग हो रहा है और अस्पताल एक खंडहर में तब्दील हो चुका है, ग्रामीणों ने यह कहा कि आखिर किस कारण से गांव में सरकारी अस्पताल का निर्माण करवाया जबकि पूरे प्रखंड में सरकारी अस्पतालों की हालत खंडहर के रूप में बदल चुके हैं लेकिन किसी भी वरीय पदाधिकारी को या जनप्रतिनिधि को इसकी कोई चिंता नहीं है |
वही औरैया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी वकील हवारी ने कहा कि पंचायत में विकास के नाम पर सिर्फ धांधली हो रही है चाहे वह नल जल का मामला हो गली गली का मामला हो | उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं को सुनने के लिए कोई पदाधिकारी तैयार नहीं होता अगर होता भी है तो सिर्फ आश्वासन देता है| मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने नल जल के बारे में बताया कि नल जल टंकी तो बैठ चुकी है लेकिन पानी का नामोनिशान नहीं है, इसके अलावा गांव में गली गली की भी स्थिति बहुत दयनीय हैं गांव में नाली तो बना दिया गया है लेकिन पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं है जिसके कारण नाली में ही पानी जमा हो जा रहा है जो बदबू फैला रहा है तथा बीमारियों को भी फैलाने का काम कर रहा है | उन्होंने यह भी कहा कि विकास का जितना काम है सिर्फ कागज में है लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है ना ही कोई पदाधिकारी इसको देखने आता है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इसकी सुध लेता है जिसके कारण किसी भी मुद्दे पर कोई कार्यवाही नहीं होती है | ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वोट के समय तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और चुनाव जीतने के बाद सारी बातें भूल जाते हैं उन्होंने यह भी कहा कि हमें वर्तमान सरकार से अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं है|