स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्रों को न्यूनतम दर पर सरकार वित्तीय सहायता दे रही हैं : प्रियंका कुमारी
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा छात्र हित में जागरूकता शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
राजेंद्र महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को जिला निबंधन तथा परामर्श केंद्र के द्वारा विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न आर्थिक लाभों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने डीआरसीसी के अधिकारियों का स्वागत किया तथा कहा कि बिहार सरकार द्वारा छात्रों के लाभ के लिए सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ वे उठा सकते हैं ।
डीआरसीसी की अधिकारी प्रियंका कुमारी ने विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों को पढ़ने तथा रहने के लिए न्यूनतम दर पर सरकार वित्तीय सहायता दे रही है जिसका लाभ छात्र उठा सकते हैं और अपने भविष्य को संवार सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपम कुमार सिंह के द्वारा किया गया। डीआरसीसी के कर्मचारी रवि रंजन तथा गोविंद कुमार झा, सहायक प्राध्यापक कन्हैया कुमार सहित कई विद्यार्थी इसमें मौजूद थे ।
सभी के संबोधन के उपरांत विद्यार्थियों ने अपने संशय वक्ताओं के समक्ष रखा जिसे विस्तार से समझाया गया । विद्यार्थियों ने धैर्य से इसे सुना और इससे लाभान्वित होने के लिए प्रक्रियाओं को अपनाने हेतु आवेदन करने की बात कही ।
यह भी पढ़े
डीईओ कार्यालय के प्रधान लिपिक को निगरानी ने दस हजार घुस लेते किया गिरफ्तार
अभाविप केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई का पुनर्गठन, मंगल बने अध्यक्ष व आशीष उपाध्यक्ष
दिल्ली में आयोजित चार राज्यों के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटीं पूर्णिया की दो जीविका दीदी
शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास के लिए जरूरी है स्काउट गाइड