बिहार में ब्लैकमेलिंग के जरिए सरकार चल रही है-सम्राट चौधरी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में इन दिनों सियासी बयानबाजी तेज है। बीजेपी लगातार महागठबंधन पर सियासी वार कर रही रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन को ठगबंधन बताया है और कहा है कि ये लोग सरकार नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी एक दूसरे को ब्लैकमेल कर सरकार बचा रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को जवाब देना होगा। मुख्यमंत्री कहते थे भ्रष्टाचार वो बर्दाश्त नहीं करे। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार चार्जशीटेड डिप्टी सीएम को बर्खास्त करें या फिर सरकार से बाहर जाएं
सरकार को देनी होगी 10 लाख नौकरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि अब तो अब उनकी ही पार्टी के लोग कह रहे हैं कि बिहार की सरकार में डाकू लोग बैठे हैं। 1,700 करोड़ का पुल टूटा लेकिन एफआईआर तक नहीं हुई। विधानसभा का सत्र चार दिन चलेगा। हमारी पार्टी के सदस्य दोनों सदन में इन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएंगे और सरकार को उनके वादे याद दिलाएंगे।
हमलोग 13 को विधानसभा मार्च करेंगे। नीतीश सरकार को 10 लाख नौकरी देनी होगी और शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा भी। इन मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च किया जाएगा।
लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। मानसून सत्र के पहले ही दिन सदन के बाहर और अंदर बीजेपी ने इस मुद्दे पर हंगामा किया। भाजपा की तरफ से चार्जशीटेड उप मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाए गए।
पूर्व सीएम हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि 2005 में नीतीश ने दागी के मुद्दे पर मुझसे इस्तीफा लिया था। अब वे चार्जशीटेड तेजस्वी के साथ हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि सीएम नीतीश की अब परीक्षा होने वाली है। इन सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तेजस्वी के बचाव में उतरीं। राबड़ी ने कहा कि तेजस्वी के फंसाया जा रहा है।
भाजपा के बाद बिहार के पूर्व सीएम और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। 2005 में मंत्री बनने के तुरंत बाद मुझसे नीतीश कुमार ने ये कहते हुए इस्तीफा ले लिया था कि कोई दागी मंत्री नहीं रहेगा। वो आज चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के साथ हैं। तेजस्वी यादव से भी इस्तीफा लेना चाहिए।
इससे पहले महागठबंधन से ये क्या कह कर अल गए थे। तब उन्होंने यही कहा था कि स्थिति स्पष्ट करें। स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तब गठबंधन ही बदल दिया था।आज क्या हो गया है? सीएम को तेजस्वी से इस्तीफा मांगना चाहिए, अगर वो नहीं देते तो कार्रवाई करनी चाहिए। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार से कोम्प्रोमाइज का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने हमसे मेरी पार्टी को मर्ज करने के लिए कहा था। मर्ज करने की जगह हम अलग हो गए।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सामने परीक्षा की घड़ी है। उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कहते थे कि वो भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब या तो वो तेजस्वी को बर्खास्त करें या फिर सरकार से बाहर हो जाएं।
तेजस्वी पर चार्जशीट होने के बाद सुशील मोदी ने कहा कि ये नीतीश कुमार के लिए चुनौती है कि वे भ्रष्टाचार से समझौता करते हैं या नहीं। या फिर वो तेजस्वी से पूछते हैं या नहीं की आखिर पूरा मामला क्या है? नीतीश कुमार को अविलंब तेजस्वी यादव को पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।
हालांकि हम लोग को उम्मीद नहीं है कि वह तेजस्वी को बर्खास्त नहीं करेंगे, क्योंकि वो उन्हीं की कृपा से मुख्यमंत्री बने थे। सीएम नीतीश कुमार के लिए अब एनडीए में रास्ता बंद हो चुका है। ऐसे में नीतीश कुमारी की मजबूरी है कि वो राजद का साथ दें।
तेजस्वी पर चौतरफा बयानबाजी के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बचाव में उतरीं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को फंसाया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव और पूरे परिवार पर लैंड फॉर जॉब मामले में चार्ज शीट लेकर कहा कि केंद्र की सरकार तेजस्वी यादव को फंसा रही है। नरेंद्र मोदी सिर्फ मन की बात करते हैं। कोई काम नहीं करते हैं। देश का पैसा लूटा है नरेंद्र मोदी ने। देश के पैसे से जिलों में बीजेपी कार्यालय बनाए जा रहे हैं।
- यह भी पढ़े…………
- मेंहदार मंदिर में प्रथम सोमवारी को उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
- सिसवन की खबरें : प्रखंडों में वन महोत्सव मनाया गया