समस्तीपुर से 10 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड माममें में 12 अपराधियों पर सरकार ने जारी किया इनाम
गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कर रही छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार: समस्तीपुर के मोहनपुर रोड में पिछले साल हुए रिलायंस ज्वेलर्स से 10 करोड़ के सोना लूट मामले में फरार चल रहे वैशाली के कर्मवीर समेत जिले के 12 बदमाशों पर इनाम की घोषणा की गई है। बदमाशों पर 5000 से लेकर 2 लाख रुपए तक का इनाम घोषित किया गया है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस के साथ बिहार STF की टीम भी लगी हुई है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई सूची में वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर खिलवत के कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर पर सरकार ने दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। रिलायंस ज्वेलर्स लूट कांड में फरार चल रहे मोहम्मद साहिल और राजा साह (वैशाली जिले के ही दाउदनगर खिलवत निवासी) पर भी एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोसरा के अरूण महतो हत्या मामले में आरोपी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शाहपुर पगड़ा गांव के रहने वाले सुभाष झा पर भी सरकार ने दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। सुभाष झा बेगूसराय जिले में हुए सोना लूट मामले में भी फरार चल रहा है। जिन पर इनाम घोषित, उनमें ये भी शामिल दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ही केवटा गांव के रहने वाले सोनू पासवान उर्फ मिथिलेश पासवान पर पुलिस मुख्यालय की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
इसकी तलाश दलसिंहसराय में पिछले वर्ष हुए पाॅल्ट्री फार्म संचालक की हत्या मामले में की जा रही है। लेकिन इसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चक बेगम गांव के रहने वाले शिवचंद्र पासवान के बेटे रितेश कुमार पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही भुट्टा चौक निवासी मोहम्मद अकबर ऊर्फ लफुआ के पुत्र मोहम्मद हैदर पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
इन बदमाशों के खिलाफ भी इनाम घोषित ताजपुर थाना क्षेत्र के दरगाह रोड निवासी मोहम्मद अशरफ के बेटे मोहम्मद साजिद उर्फ बबलू पर भी 5 हजार जबकि कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव निवासी गणेश सिंह के पुत्र अंकित कुमार उर्फ आरडीएक्स पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। राज्य मुख्यालय की ओर से जारी की गई सूची में खानपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी तरुण सहनी के बेटे अरविंद सहनी पर 10 हजार का इनाम की घोषणा की गई है।
इसके साथ ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक निवासी संतलाल महतो के पुत्र बलराम महतो पर 25 हजार जबकि इसी थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज आजाद नगर मोहल्ला निवासी देव शंकर झा के पुत्र केशव कुमार झा पर सरकार की ओर से 5000 का इनाम घोषित किया गया है।
यह भी पढ़े
दिल्ली किसी की जागीर नहीं- ललन सिंह
मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष 14 जनवरी को मनाई जायेगी।
हिंदी भाषा नहीं वरन संस्कृति है।
60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पत्रकारों को हरियाणा सरकार पत्रकार पेंशन का लाभ प्रदान करें : धरणी