सरकार के आदेश को कोषागार पदाधिकारी द्वारा की जा रही अवहेलना : सुजीत कुमार

सरकार के आदेश को कोषागार पदाधिकारी द्वारा की जा रही अवहेलना : सुजीत कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सारण जिला कोषागार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाई जाए।

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने जिला कोषागार पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु विपत्र एक सप्ताह पूर्व में डीपीओ स्थापना के द्वारा जिला कोषागार पदाधिकारी के कार्यालय में जमा हो चुका लेकिन आज तक शिक्षा विभाग के द्वारा भेजा गया वेतन विपत्र जिला कोषागार पदाधिकारी के द्वारा पास नहीं किया गया ।एक तरफ बिहार सरकार का आदेश है कि ईद के पहले सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान अतिशीघ्र कर दिया जाए। उस पत्र के आलोक में डीपीओ स्थापना के द्वारा एक सप्ताह पूर्व में सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान संबंधित विपत्र जिला कोषागार पदाधिकारी के यहां जमा है लेकिन आज तक जिला कोषागार पदाधिकारी के द्वारा वेतन विपत्र पास नहीं किया गया जो काफी हास्यास्पद है यहां तक कि जिला कोषागार पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में आए बिलों को लंबित रखकर बाद में आए बिलों को पास कर दिया गया जो घोर अन्याय है। एक तरफ कोरोना जैसे महामारी से शिक्षकों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा रहा है से निपटने के लिए तथा महान पर्व ईद को मनाने को लेकर शिक्षा विभाग मुस्तैदी से वेतन भुगतान कराने पर लगा है तो दूसरी तरफ जिला कोषागार पदाधिकारी के द्वारा बिल पास ना करके कहीं ना कहीं शिक्षकों का शोषण करने का कार्य किया जा रहा है जिला कोषागार पदाधिकारी के कार्यालय में ढुल मूल नीति अपनाई जा रही है जिनका टोकन पूर्व में है वह पास ना कर के बाद वाले टोकन का बिल पास कर दिया जा रहा है जो घोर अनियमितता है।
सुजीत कुमार ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि ईद जैसे महान पर्व को देखते हुए जिला कोषागार पदाधिकारी से बात कर अति शीघ्र शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधित विपत्र को पास कराने की कृपा की जाए ईद अच्छे ढंग से मनाई जा सके और कोषागार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जाए। क्षोभ व्यक्त करने वाले में और मंडल सचिव अवधेश यादव प्रखंड सचिव नागेंद्र राय जितेंद्र राम मनोज कुमार शर्मा निश्चय कुमार सिंह अंसार आलम राजीव कुमार सत्येंद्र चौधरी अरविंद यादव मनोज यादव रवि कुमार आशुतोष मिश्रा उत्तम कुमार आलोक आजाद इत्यादि ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कोषागार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाई जाए।

 

 

यह भी पढ़े

कोरोना पॉजिटिव आसाराम ने खटखटाया राजस्थान हाई कोर्ट का दरवाजा, इलाज के लिए मांगी बेल

बक्सर में गंगा में बहती मिलीं 30 से ज्यादा लाशें, कोरोना से मौत के बाद फेंके गए शव?

दिल्‍ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आई युवती के साथ बलात्कार, बाद में कोरोना से मौत, केस दर्ज 

जज के पिता से सम्बंधित मीडिया में छपी खबर तथ्य से परे- सचिव

छपरा DM की वैक्सीनेशन अपील को कर्मचारी ने किया था अनसुना, कोरोना से हुई मौत

पटना हाईकोर्ट पहुंचा छपरा एंबुलेंस विवाद, राजीव प्रताप रूडी और DM के खिलाफ FIR की मांग

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!